img-fluid

8 घंटे की पूछताछ के बाद नवाब मलिक को किया गिरफ्तार, अंडरवर्ल्ड डॉन से जुड़ा है मामला

February 23, 2022

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Minister Nawab Malik) को गिरफ्तार कर लिया है। नवाब मलिक को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा। ईडी मुंबई अंडरवर्ल्ड (ED Mumbai Underworld) की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ कर रही थी।

ईडी की यह कार्रवाई अंडरवर्ल्ड से जुड़ी एक संपत्ति मामले में हुई है। इसमें दाऊद इब्राहिम का नाम भी सामने आ रहा है। दरअसल, ईडी इकबाल कासकर से जुड़े कथित जमीन सौदे को लेकर जांच कर रही है। पिछले सप्ताह ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की थी। ईडी ने नागपाड़ा में हसीना पारकर से जुड़े 10 अलग-अलग ठिकानों पर भी छापेमारी (raid) की थी। इसके अलावा एजेंसी ने दाऊद के भतीजे और पारकर के बेटे अलीशाह पारकर (Alishah Parkar) और छोटा शकील के गुर्गे सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट्स (Salim Fruits) से भी पूछताछ की थी।


नवाब मलिक बैलार्ड एस्टेट इलाके (Ballard Estate Localities) में स्थित ईडी के ऑफिस में सुबह आठ बजे पहुंचे थे और एजेंसी ने ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’ (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया। बयान दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने मलिक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक एजेंसी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से मलिक के कथित तौर पर जुड़े होने की जांच कर रही है, इसलिए उनसे पूछताछ की गई।

Share:

ठग सुकेश चंद्रशेखर केस में ED का खुलासा, जान्ह्वी कपूर, सारा अली खान और भूमि पेडनेकर को भी मिले थे महंगे गिफ्ट्स

Wed Feb 23 , 2022
मुंबई: ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है टीवी के मुताबिक सुकेश ने न सिर्फ जैकलिन फर्नांडीस और नोरा फतेही को महंगे गिफ्ट दिए थे बल्कि उसकी लिस्ट में सारा अली खान भूमि पेडणेकर और जानवी कपूर जैसी बड़ी एक्ट्रेसेस के नाम भी शामिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved