• img-fluid

    Navya Naveli Nanda का उत्‍तराखंड CM के रिप्‍ड जींस वाले बयान पर दिया मुँह तोड़ जबाब

  • March 18, 2021

    नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) अपने नाना की तरह ही सोशल मीडिया (Soshal Midiya) पर काफी एक्टिव रहती हैं। नव्या अक्सर हर मुद्दे पर अपनी बात को बेबाकी से कहने के लिए भी जानी जाती हैं। वह बिना किसी संकोच के अपनी बात सोशल प्लेटफॉर्म पर सबके सामने रखती हैं।

    वहीं हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) द्वारा रिप्ड जींस पर किया गया एक कमेंट जबरदस्त विवादों में आ गया है। उन्होंने रिप्ड जींस को समाज के लिए बहुत ही खराब बताया था। मुख्यमंत्री के इसी बान पर बिग बी की नातिन नव्या ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।


    इस पर नव्‍या ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरीज में अपना रिऐक्‍शन दिया है। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री के बयान का स्‍क्रीनशॉट लेते हुए लिखा, ‘WTF, हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए क्‍योंकि यहां हैरान करनेवाली चीज सिर्फ ऐसे मेसेज और कॉमेंट्स हैं जिन्‍हें समाज में भेजा जा रहा है।’ इसके बाद उन्‍होंने गुस्‍से वाले इमोजी बनाए।

    नव्‍या बोलीं- गर्व से पहनूंगी रिप्‍ड जींस
    यही नहीं, नव्‍या ने पूछा है कि क्‍या वह (मुख्‍यमंत्री) सही माहौल उपलब्‍ध करा सकते हैं? एक और स्‍टोरी के जरिए नव्‍या ने अपनी एक पुरानी तस्‍वीर शेयर की जिसमें वह रिप्‍ड जींस पहने दिख रही हैं। उन्‍होंने लिखा, ‘मैं अपनी रिप्‍ड जींस पहनूंगी। थैंक्‍यू। और मैं उन्‍हें गर्व से पहनूंगी।’

    तीरथ सिंह रावत ने क्‍या कहा था?
    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीते मंगलवार को नशीले पदार्थों पर एक वर्कशॉप अटेंड की थी। यहां उन्होंने कहा, ‘रिप्ड जींस हमारे समाज के टूटने का मार्ग प्रशस्त कर रही है। इससे हम बच्चों को बुरे उदाहरण दे रहे हैं जो उन्हें नशीले पदार्थों के सेवन की ओर लेकर जाते हैं। अब हम अपने बच्चों को ‘कैंची से संस्कार’ दे रहे हैं।’


    मुख्‍यमंत्री ने कहा- कम नहीं हैं लड़कियां
    रावत ने कहा था, ‘घुटने दिखाना, रिप्ड जींस पहनना अमीर बच्चों की तरह दिखना है। ये सब कहां से आ रहा है? ये घर से नहीं आ रहा है? इसमें शिक्षकों या स्कूलों की क्या गलती है? मैं अपने बेटे को घुटनों से फटी जींस में कहा ले जा रहा हूं? अपने घुटने दिखाने में लड़कियां भी कम नहीं हैं, क्या यह सही है? हम ये सब पश्चिमीकरण की पागल दौड़ में कर रहै हैं जबकि पश्चिमी दुनिया हमारा अनुसरण कर रही है, अपना शरीर ढक कर, योग कर रही है।’

    Share:

    Kiara Advani ने Sidharth Malhotra के रिलेशनशिप को लेकर तोड़ी चुप्पी, किया ये बड़ा खुलासा

    Thu Mar 18 , 2021
    मुंबई। ‘कबीर सिंह’ और ‘लक्ष्मी’ जैसी धमाकेदार फिल्मों में नजर आईं कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई हैं। कियारा किसी को डेट कर रही हैं। लेकिन अक्सर वह बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ स्पॉट होती हैं। इसलिए लोगों ने सिद्धार्थ को कियारा का रुमर्ड बॉयफ्रेंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved