img-fluid

फिल्मों से क्यों दूर भागती हैं नव्या नवेली नंदा, अमिताभ बच्चन की पोती बोलीं- दादा और पापा ने…

March 08, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli)। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)और जया बच्चन की पोती नव्या नवेली (new born)सोशल मीडिया पर काफी (enough on media)में रहती हैं। फैंस नव्या को फिल्मों में काम करते देखना चाहते हैं। उनके भाई अगसत्य नंदा(Brother Agastya Nanda) ने पिछले साल ‘द आर्चीज’ के जरिए करियर की शुरुआत भी की, जिसके बाद नव्या के फिल्मी करियर का इंतजार किया जाने लगा। अब नव्या ने साफ कर दिया है कि फिल्मों में काम करने की उनकी कोई प्लानिंग नहीं है। वह फिल्म इंडस्ट्री से ज्यादा परिवार के बिजनेस की तरफ झुकाव रखती हैं।


बिजनेस क्यों पसंद

नव्या नवेली ने हाल ही में अपने करियर को लेकर बातचीत की। जब उनसे फिल्म इंडस्ट्री में करियर नहीं बनाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके परिवार के दोनों पक्षों के पास समृद्ध विरासत है। उनके पिता के साइड चार पीढ़ियों लंबा बिजनेस है। वह इसे अपने लिए परिचित मानती हैं और एक सीधे रास्ते जैसे देखती हैं।

बता दें कि नव्या अपने पिता के फैमिली बिजनेस एस्कॉर्ट्स ग्रुप में तब से हैं, जब उनकी उम्र महज 21 साल ही थी। इसके बारे में और जानकारी देते हुए नव्या ने कहा कि उनके दादा और पिता ने उनका पालन-पोषण दिल्ली में किया था, जहां पर स्टॉक मार्केट और ट्रैक्टर्स को लेकर काफी कम उम्र से ही चर्चा होती थी। इन्हीं सबसे नव्या को फैमिली बिजनेस समझने में मदद भी मिली।

करती हैं इसका सम्मान

इससे पहले, नव्या ने बताया था कि वह महज 21 साल की उम्र से बिजनेस कर रही हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं एक काफी प्रिविलेज्ड बैकग्राउंड से आती हूं, इसलिए मुझे यह करने का अवसर मिला। मेरे परिवार ने मुझे आर्थिक रूप से सपोर्ट किया। मुझे ऐसे कई अवसर मिले जो अन्य लोगों को नहीं मिलते हैं। मैं अभी जो कर रही हूं, वह इसलिए कर पा रही, क्योंकि मैं जहां से आती हूं वह मेरे लिए एडवांटेज है। इसके प्रति मेरे मन में काफी सम्मान और आभार है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इसे बिना मैं यहां पहुंच पाती।

नव्या का पॉडकास्ट

वैसे नव्या न सिर्फ बिजनेस देखती हैं, बल्कि वह एक यूट्यूबर भी हैं। उनका पॉडकास्ट ‘वॉट द हेल नव्या’ काफी चर्चित रहा है, जिसमें अपनी मां श्वेता बच्चन नंदा और दादी जया बच्चन से लाइफ के बारे में चर्चा करती हैं।

Share:

गौतम नवलखा को NIA ने थमाया 1.64 करोड़ का बिल तो पहुंचे कोर्ट, लगाया ‘जबरन वसूली’ का आरोप

Fri Mar 8 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को बताया कि गौतम नवलखा (Gautam Navlakha) को घर में नजरबंदी के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी उपलब्ध कराने के खर्च के तहत 1.64 करोड़ रुपये का भुगतान करना है। हालांकि कार्यकर्ता के वकील ने इस राशि को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved