img-fluid

नव्या नवेली नंदा ने ट्रोल्स को दिया जवाब, बोलीं- मैं कभी नाराज नहीं होती

September 27, 2024

मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री  (Hindi Film Industry) के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने धमाकेदार इंटरव्यू दिया है। उन्होंने इस इंटरव्यू में अपनी नानी जया बच्चन, मां श्वेता बच्चन नंदा और सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है। नव्या ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया बहुत अच्छा लगता है और वह सोशल मीडिया पर मिलने वाले फीडबैक से कभी नाराज नहीं होती हैं।

नव्या के लिए जरूरी है लोगों का फीडबैक
नव्या ने कहा, “मुझे लगता है कि सोशल मीडिया बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है क्योंकि इस प्लेटफॉर्म की वजह से बहुत सारे लोगों को अपनी बात रखने का मौका मिला है। मैं कभी भी सोशल मीडिया पर मिलने वाले फीडबैक से नाराज नहीं होती हूं। मैं लोगों के लिए ही तो काम करती हूं तो उनसे मिलने वाले फीडबैक से नाराज क्यों होंगी। मैं तो बल्कि उनसे मिलने वाले फीडबैक पर काम करती हूं ताकि मैं बेहतर इंसान बन सकूं।”



ट्रोलिंग पर क्या बोलीं नव्या?
नव्या अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं। इस पर रिएक्ट करते हुए नव्या ने कहा, “मैं इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हूं कि ट्रोल्स क्या कह रहे हैं। मैं सिर्फ पॉजिटिव फीडबैक पर ध्यान देती हूं और हमेशा फीडबैक से सीखने की कोशिश करती हूं।”

नानी जया और मां श्वेता पर की बात
नव्या ने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि उनका परिवार उनके हर क्रेजी आईडिया को सपोर्ट करता है और जब उन्होंने पॉडकास्ट की बात की तो सब पहले दिन से उनके साथ थे। उन्होंने ये भी कहा कि वो इसे अपनी खुशकिस्मती मानती हैं कि उनकी मां और नानी उनके पॉडकास्ट का हिस्सा बनने के लिए राजी हुईं।

Share:

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर नक्सलियों ने CRPF कैंप पर रॉकेट लॉन्चर से किया हमला, जवानों ने खदेड़ा

Fri Sep 27 , 2024
सुकमा । तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा (Telangana-Chhattisgarh border) पर स्थित पूसुगुप्पा सीआरपीएफ कैंप (CRPF camp) पर नक्सलियों (Naxalites) ने देर रात हमला कर दिया. नक्सलियों ने तीन राउंड तक बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) और रॉकेट लॉन्चर से फायरिंग की. इस दौरान जवानों ने मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को जवाबी कार्रवाई में पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved