• img-fluid

    नौसेना प्रमुख बोले- देश में आंतरिक खतरे, निपटने केे लिए तालमेल बढ़ाएं खुफिया एजेंसियां

  • October 13, 2023

    नई दिल्ली। नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार (Admiral Hari Kumar) का कहना है कि देश में काम कर रहीं सभी खुफिया एजेंसियों में मजबूत आपसी समन्वय होना चाहिए, ताकि आंतरिक खतरों से बचते हुए सुरक्षा को मजबूत किया जा सके। देश में इस समय 14 खुफिया एजेंसियां काम कर रही हैं, लेकिन कभी-कभी इनके कार्यक्षेत्र परस्पर मिले-जुले होते हैं।

    डीआरडीओ भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गारद के स्थापना दिवस पर हुए आतंक-रोधी सेमिनार में नौसेना प्रमुख ने सूचनाओं के आदान-प्रदान में भी निरंतरता लाने के लिए एजेंसियों को मिलकर काम करने की जरूरत बताई। एडमिरल ने कहा कि नए तरह के खतरों के बारे में समय पर मिली सही खुफिया सूचनाएं हमारी सबसे पहली सुरक्षा पंक्ति है। इसी वजह से इंटेलिजेंस, इनोवेशन, इंटीग्रेशन और इंटर-एजेंसी समन्वय, इन चारों पर जोर देना चाहिए। यह खतरों को रोकने में कारगर साबित होंगे।


    एनएसजी के महानिदेशक एमएएस गणपति ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ काम कर रही एजेंसियों को इस्राइल में हुए हमास आतंकियों की अभूतपूर्व विभत्स कार्रवाई को गहराई से समझने की जरूरत है। इस्राइल जैसे अति आधुनिक तकनीक, सटीक खुफिया तंत्र और जबरदस्त सुरक्षा कवच के बावजूद हमास आतंकी संगठन ने उसकी सीमा में घुसकर जिस स्तर का हिंसक तांडव किया, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

    Share:

    US विदेश मंत्री ब्लिंकन, ब्राजील ने की गाजा के लोगों के लिए मानवीय कॉरिडोर की मांग

    Fri Oct 13 , 2023
    तेलअवीव। 7 अक्टूबर, 2023 को जब गाजा पट्टी (Gaza Strip) से 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे गए तो पूरा इजरायल (Israel) कांप गया. लोग दहशत में आ गए और सैकड़ों की जान चली गई. ऐसे में सवाल उठा कि दुनिया की सबसे ताकतवर खुफिया एजेंसियों में शुमार इजरायली एजेंसी मोसाद और उसका एंटी रॉकेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved