महिदपुर रोड। शारदीय नवरात्रि की तैयारी पूर्ण हो चुकी है और कल से 9 दिवसीय नवरात्रि पर्व शुरु हो जाएगा। इसके पहले माता के भक्त पावागढ़ से पैदल अखंड जोत लेकर मंदिर पहुँच गए हैं। कल 3 अक्टूबर गुरुवार से प्रारंभ होने जा रहे नवरात्रि पर्व के लिये नगर में स्थित अंबे माता मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत साज सज्जा अंतिम चरण में हैं। मंदिर में चार दिन नवरात्रि के प्रथम दिन 3 अक्टूबर गुरुवार से रोजाना रात्रि में महा आरती के पश्चात नगर में महिलाएँ और युवतियाँ गरबा नृत्य कर माताजी की आराधना पूजा करेंगी। नगर में अन्य स्थानों पर भी माताजी की मूर्तियों की स्थापना विधि विधान से होगी। दूसरी ओर रविवार तथा सोमवार को गुजरात के प्रसिद्ध माता मंदिर पावागढ़ से आसपास के ग्रामीण अंचलों से अखंड जोत लेकर श्रद्धालु रेल्वे स्टेशन पर उतरकर अपने गाँवों की ओर रवाना हुए। पिछले 10 वर्षों से माता की जोत लेकर अपने गाँव में शारदीय नवरात्रि में माता की पूजा अर्चना कर रहे ग्राम डेलची खुर्द के संजय कछावा अपनी धर्मपत्नी तथा बेटे के साथ नंगे पैर कंडील में जोत लेकर इस बार भी आये। माता के कई भक्त मौन व्रत रखकर तथा कुछ भक्त नंगे पैर रहकर, उपवास रखकर 9 दिन माताजी की आराधना करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved