• img-fluid

    17 से शुरू हो रहे नवरात्र- माता को राशि अनुसार फूल अर्पित कर पूरी करें मन्नत

  • October 15, 2020


    नई दिल्ली। शनिवार 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ होने वाला हैं। नवरात्री के 9 दिनों में माता रानी के 9 अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। मातारानी को प्रसन्न करने के लिए पूजा में कई चीजों को सम्मिलित किया जाता हैं, जिसमे से एक हैं पुष्प। लेकिन हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं कि आपको अपनी राशि के अनुसार कौनसे फूल अर्पित करने चाहिए।

    मेष राशि : गुलाब, लाल कनेर, लाल कमल, गुड़हल अथवा किसी भी तरह के लाल पुष्प हों उन्हें मां को अर्पण करने चाहिए।

    वृषभ राशि : गुडहल, श्वेत कनेर, श्वेत कमल, हरसिंगार आदि जितने भी श्वेत प्रजाति के पुष्प हैं; इन्हे आपको मां को अर्पित करना चाहिए जिस से शुक्र मजबूत होगा।

    मिथुन राशि : मां को पूजा पीला कनेर, गुडहल, गेंदा और केवड़ा अर्पित करें। इस से बुध की कृपा भी प्राप्त होगी।

    कर्क राशि : श्वेत कनेर, श्वेत कमल, गुडहल, गेंदा, चमेली रातरानी आदि को मां को अर्पित करने चाहिए इस से चन्द्र जनित दोषों से मुक्ति मिलती है।

    सिंह राशि : गुलाब, कमल, गुड़हल, कनेर मातारानी को चढ़ाने चाहिए। ये सूर्य और मां दुर्गा को अति प्रिय है।

    कन्या राशि : गुलाब, गुड़हल, हरसिंगार, गेंदा मां दुर्गा को अर्पित करें। इस से बुध ग्रह मजबूत होगा।

    तुला राशि : कमल श्वेत, गेंदा, गुड़हल, कनेर, जूही, हरसिंगार मां भगवती को अर्पण करना चाहिए इस से शुक्र की कृपा प्राप्त की जा सकती है।

    वृश्चिक राशि : लाल पुष्प, पीले पुष्प, एवं गुलाबी पुष्प मां दुर्गा को अर्पण करें इस से घर परिवार में समृद्धि बढ़ेगी।

    धनु राशि : कनेर, कमल पुष्प, गुलाब, गुड़हल, गेंदा, आदि को अर्पण करें। इस से बृहस्पति देव को प्रबल किया जा सकता है।

    मकर राशि : कमल, नीले पुष्प, गेंदा, गुलाब, गुड़हल मां को अर्पण करें और शनि जनित दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है।

    कुंभ राशि : गेंदा, नीले पुष्प, गुड़हल, बेला, चमेली, आदि अर्पण करें इस से शनि ग्रह से जुड़े दोष दूर होंगे।

    मीन राशि : इस नवरात्रि पीले कनेर, कमल, गेंदा, गुलाब, गुड़हल के पुष्पों को माता रानी को अर्पित करें। इससे आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

    Share:

    उज्जैन शराब कांडः अब तक 10 मरे, खाराकुआं थाना प्रभारी मीणा सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित

    Thu Oct 15 , 2020
    पुराने शहर में 2 दिन में मिली 10 लाशें जहरीली शराब पीने की आशंका अवैध शराब बेचने वालों की धरपकड़ शुरू उज्जैन। पुराने शहर के गोपाल मंदिर छत्री चौक दानी गेट निगम कॉन्प्लेक्स के पास 2 दिन में 10 लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। इस मामले में एसपी ने खाराकुआं टीआई सहित 4 पुलिसकर्मियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved