उज्जैन। कल से देवी शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि शुरू हो जाएगा। इस बार शारदीय नवरात्रि तिथि क्षय के कारण 8 दिन की रहेगी। कल सुबह विभिन्न शुभ मुहूर्तों में घर, पांडालों और देवी मंदिरों में घटस्थापनाएँ की जाएगी। कल शाम शासन ने भी नवरात्रि तथा दशहरा आयोजन को लेकर नई गाईड लाईन जारी कर दी है। नवरात्रि कल से आरंभ हो जाएगी और इसके एक दिन पहले शासन की नई गाइडलाइन जारी हुई है। इसके अनुसार अब माता के गरबे और आराधना भी रात्रि 10 बजे तक हो सकेगी। इस दौरान डीजे का उपयोग होगा लेकिन 10 बजे बाद डीजे नहीं बज सकेंगे। पांडाल और धार्मिक स्थलों पर प्रतिमा स्थापना के नियम पूर्व की तरह लागू रहेंगे। नई गाईड लाईन में भी पहले की तरह चल समारोह निकालने की अनुमति नहीं रहेगी और न ही झांकी निकाली जा सकेगी।
गरबों के दौरान मनचलों पर रहेगी विशेष नजर
कल से नवरात्रि के दौरान गरबें भी होंगे और ऐसे में मनचलों पर विशेष नजर रखी जाएगी। हालांकि इस नवरात्रि में बड़े गरबों के आयेाजन नहीं हो रहे हैं क्योंकि प्रदेश शासन द्वारा कल शाम ही गरबे की मंजूरी दी, इसलिए तैयारियाँ नहीं हो सकी लेकिन जहाँ भी गरबे होंगे वहाँ विशेष नजर रखी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved