img-fluid

कल से नवरात्रि..शुभ मुहूर्तों में होगी घटस्थापना

October 06, 2021

  • नवरात्रि में शासन ने दी गरबा आयोजन और रावण दहन को मंजूरी

उज्जैन। कल से देवी शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि शुरू हो जाएगा। इस बार शारदीय नवरात्रि तिथि क्षय के कारण 8 दिन की रहेगी। कल सुबह विभिन्न शुभ मुहूर्तों में घर, पांडालों और देवी मंदिरों में घटस्थापनाएँ की जाएगी। कल शाम शासन ने भी नवरात्रि तथा दशहरा आयोजन को लेकर नई गाईड लाईन जारी कर दी है। नवरात्रि कल से आरंभ हो जाएगी और इसके एक दिन पहले शासन की नई गाइडलाइन जारी हुई है। इसके अनुसार अब माता के गरबे और आराधना भी रात्रि 10 बजे तक हो सकेगी। इस दौरान डीजे का उपयोग होगा लेकिन 10 बजे बाद डीजे नहीं बज सकेंगे। पांडाल और धार्मिक स्थलों पर प्रतिमा स्थापना के नियम पूर्व की तरह लागू रहेंगे। नई गाईड लाईन में भी पहले की तरह चल समारोह निकालने की अनुमति नहीं रहेगी और न ही झांकी निकाली जा सकेगी।



गरबा आयोजन भी बड़े स्तर पर न होकर सिर्फ कॉलोनियों और मोहल्लों में कराए जा सकेंगे। इधर कल से आरंभ होने जा रही नवरात्रि के लिए विभिन्न मंदिरों और सार्वजनिक चौराहों पर तैयारियाँ शुरू हो गई है। नवरात्रि के लिए माँ छत्रेश्वरी चामुंडा माता के दरबार समेत हरसिद्धि, गढ़कालिका, नगरकोट देवी, भूखी माता, नवदुर्गा मंदिर, सावन भादौ बिजासन माता मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में कई दिनों से पुताई और रंगाई की जा रही थी। चामुण्डा माता चौराहा पर तो फ्लावर डेकोरेशन भी किया गया है। इसके अलावा हरसिद्धि मंदिर में भी रंगाई-पुताई की गई और यहाँ दीप माला को भी विशेष तरह से सजाया गया है, वहीं छत्री चौक, दानी गेट, चौबीस खंबा माता मंदिर, नगरकोट मंदिर को भी सजाया जा रहा है। दानी गेट पर माँ दानेश्वरी का दरबार सजाया जाता है और 9 दिन विशेष आरती की जाती है। यहाँ पांडाल सज चुका है और मां की 10 फीट ऊँची प्रतिमा बैठाई जाएगी। सरकार ने नई गाइड लाइन जारी कर दी है और नवरात्रि अब धूमधाम से मनेगी।

गरबों के दौरान मनचलों पर रहेगी विशेष नजर
कल से नवरात्रि के दौरान गरबें भी होंगे और ऐसे में मनचलों पर विशेष नजर रखी जाएगी। हालांकि इस नवरात्रि में बड़े गरबों के आयेाजन नहीं हो रहे हैं क्योंकि प्रदेश शासन द्वारा कल शाम ही गरबे की मंजूरी दी, इसलिए तैयारियाँ नहीं हो सकी लेकिन जहाँ भी गरबे होंगे वहाँ विशेष नजर रखी जाएगी।

Share:

टाइट जींस की वजह से इतनी बीमार हो गई लड़की, ICU में होना पड़ा भर्ती

Wed Oct 6 , 2021
नई दिल्ली: एक 25 वर्षीय अमेरिकी लड़की ने खुलासा किया कि कैसे टाइट हाफ जींस (Jeans) पहनने के चलते वह मुसीबत में फंस गई थी. लड़की को खतरनाक स्किन इन्फेक्शन (Skin Infection) हो गया था. उसकी हालत इतनी बिगड़ी कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, बाद में उसे आईसीयू (ICU) तक में शिफ्ट में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved