• img-fluid

    औवेसी के छोटे को तोप बताने वाले बयान पर भड़की नवनीत राणा, कह डाली ये बात

  • May 11, 2024

    नई दिल्ली। देश में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है। विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता विरोधियों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच भाजपा की नेता नवनीत रवि राणा के ’15 सेकंड’ वाले बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। वार-पलटवार का दौर जारी है। एक दिन पहले एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने छोटे भाई को तोप बताया था। वहीं, अब एक बार फिर भाजपा नेता राणा ने ओवैसी को आड़े हाथ ले लिया है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि जब वह हैदराबाद आएं, तब उन्हें रोककर दिखा दें।

    राणा ने कहा कि आजकल हर कोई सजावट के लिए अपने घर के बाहर ऐसी तोपें रखते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर ओवैसी को चुनौती देने और उन पर निशाना साधते हुए एक वीडियो साझा किया।


    भाजपा नेता ने कहा, ‘ओवैसी ने अपने भाषण में कहा कि उन्होंने अपने भाई (अकबरुद्दीन ओवैसी) को नियंत्रण में रखा है और वह एक तोप है। मैं आपको बताना चाहूंगी बड़े (असदुद्दीन ओवैसी) कि ऐसी तोपें हम अपने घर के बाहर सजावट के लिए रखते हैं। बड़ा कहता है कि छोटा हमारा खूंखार है। ऐसे खूंखार हम घर में पालते हैं। यह याद रखना कि मैं भी सैनिक की बेटी हूं।’

    उन्होंने आगे कहा, ‘ मैं देखना चाहती हूं कि मुर्गे और मुर्गी का बच्चा कब तक खैर मनाता है। बड़ा कहता है कि मैंने छोटे को समझाकर रखा है। आपने समझाकर रखा है इसलिए आपका छोटे आपके सामने है। नहीं तो आज राम भक्त और मोदी जी के शेर हर गली में घूम रहे हैं। दबाकर रखा है इसलिए ही छोटा नजरों के सामने है।’ उन्होंने आगे चुनौती देते हुए कहा, ‘मैं बहुत जल्द हैदराबाद आऊंगी, मैं देखना चाहूंगी कि मुझे कौन रोकता है।’

    Share:

    '3 राउंड में मोदीजी को पता चल गया इस बार 400 पार नहीं, बल्कि बेड़ा पार भी नहीं हो रहा, BJP पर भड़के भगवंत मान

    Sat May 11 , 2024
    नई दिल्ली. दिल्ली शराब नीति (liquor policy) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Suprim court) से 10 मई को अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना की और हनुमानजी के आगे माथा टेका. यहां से निकलकर वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved