img-fluid

नवलखा के चारों लेफ्ट टर्न का काम पूरा, दो-चार दिनों में मंदिर की शिफ्टिंग

May 01, 2022

  • निगम ने खाली पड़े स्थान पर दो नए मंदिर बनवाए
  • एक सप्ताह में पूरा होगा सौंदर्यीकरण का काम

इंदौर। नवलखा चौराहे को संवारने और लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम अंतिम दौर में है। अब दो नए मंदिर बना दिए गए हैं, जहां प्रतिमाएं विधि-विधान से शिफ्ट की जाएंगी। चारों लेफ्ट टर्न के हिस्सों में ग्रीनरी और छोटे-छोटे आईलैंड बनाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर निरंजनपुर चौराहे के दो लेफ्ट टर्न को चौड़े करने का काम हो चुका है और दो का काम आने वाले दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।

यातायात की सुगमता के लिए निगमायुक्त के निर्देश पर शहर के करीब एक दर्जन चौराहों के लेफ्ट टर्न चौड़े करने और उनके सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए निगम ने टेंडर जारी कर काम शुरू कराए थे। इनमें कई स्थानों पर काम पूरा कर लिया गया है, जिनमें अग्रसेन चौराहा से लेकर कई अन्य चौराहे शामिल हैं। पिछले कई दिनों से नवलखा चौराहे के लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम भी चल रहा था।


वहां के चारों लेफ्ट टर्न का काम पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक विसर्जन आश्रम वाले लेफ्ट टर्न वाले हिस्से में काफी जगह होने के कारण वहां ग्रीनरी फैलाई गई है और अन्य लेफ्ट टर्न पर भी छोटे-छोटे आईलैंड बनाए गए हैं। वहां बने दो मंदिरों को शिफ्ट करने के पहले निगम द्वारा अपने स्तर पर खाली पड़ी जमीन पर रहवासियों के सहयोग से नए मंदिर बनाए गए और अब वहां इसी सप्ताह प्रतिमाएं विधि-विधान से शिफ्ट की जाएंगी। नवलखा के साथ-साथ निरंजनपुर चौराहे का भी काम जारी है। वहां दो लेफ्ट टर्न बनकर तैयार हो गए हैं और दो का काम और शुरू होना है, जिनकी बाधाएं हटाने के लिए निगम की टीम नोटिस दे रही है।

Share:

बिहार के पूर्व मंत्री का बेटा निकला चोर, पिता बोले मेरा कोई संबंध नहीं

Sun May 1 , 2022
पटना। बिहार के पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी (Former Bihar minister Ramashray Sahni) के पुत्र मुकेश सहनी को एक साथी के साथ पटना एसटीएफ (STF) की टीम ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के डालकोला से गिरफ्तार किया है। बता दें कि पिछले 24 अप्रैल को बिहार एसटीएफ की एक गाड़ी पटना से सटे दानापुर इलाके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved