इन्दौर। नवलखा चौराहे (Navlakha intersection) के लेफ्टटर्न (left turn) को लेकर भी पूर्व में निगम (corporation) ने एमपीईबी की बाउंड्रीवाल (boundary wall) और कई दुकानें हटा दी थीं और आज भंवरकुआं (Bhanwarkuan) की ओर जाने वाले लेफ्टटर्न (left turn) की अंतिम बाधाएं भी हटाई जाएंगी। वहां कुछ मकानों के हिस्से बाधक हैं, जिन्हें तोड़ा जाएगा।
नवलखा चौराहे को संवारने के काम नगर निगम द्वारा पिछले दो माह से किया जा रहा है और इसके चलते चौराहों के चारों लेफ्टटर्न चौड़े किए जा रहे हैं, ताकि वहां होने वाले यातायात जाम (traffic jam) की स्थिति से वाहन चालकों को राहत मिल सके। निगम की रिमूव्हल टीमों (removal teams) ने वहां चौराहे पर लगी कई गुमटियों के साथ-साथ ढाबों और दुकानों के हिस्से हटाए थे। निगम अधिकारियों के मुताबिक तीनों लेफ्टटर्न (left turn) के काम पूरे कर लिए गए थे, लेकिन नवलखा से भंवरकुआं (Bhanwarkuan) की और जाने वाले लेफ्टटर्न (left turn) पर 6 मकानों की बाधाएं बरकरार थीं। इन मकानों के आगे लगी दुकानों को तो हटा दिया गया था, लेकिन मकानों के बाधक हिस्से रह गए थे, जिनमें से चार मकानों पर आज कार्रवाई की जाएगी। इन मकानों के आधे से ज्यादा हिस्से लेफ्टटर्न (left turn) की जद में आ रहे हैं। दो मकानों में धर्मस्थल होने के चलते वहां पहले धर्मस्थलों की शिफ्टिंग कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी। सारी बाधाएं हटाने के बाद नवलखा चौराहे (Navlakha intersection) के सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ कई कार्य किए जाएंगे। आसपास के हिस्सों में सेन्टर लाइट लगाने से लेकर ग्रीन बेल्ट भी बनाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved