चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली ली है. चंडीगढ़ के कांग्रेस भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में सिद्धू की ताजपोशी की गई. इस दौरान मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के अलावा पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) भी मौजूद रहे.
जब मेरा कमीशन हुआ, तब सिद्धू पैदा हुए: अमरिंदर सिंह
सिद्धू की ताजपोशी के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कहा कि वह सिद्धू को बचपन से जानते हैं. उन्होंने कहा, ‘जब सिद्धु पैदा हुए थे, तब मेरा कमीशन हुआ था.’ उन्होंने आगे कहा, ‘साल 1970 में जब मैंने फोज छोड़ी थी तब मेरी माता जी ने मुझे राजनीति में आने की सलाह दी थी. नवजोत सिंह सिद्धू के पिता जी से मेरा तब का रिश्ता है. ये हम दोनों के परिवार की बैकग्राउंड हैं.’
कांग्रेस आजादी के लिए कदम उठाती आई है: कैप्टन
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा, ‘मुझे अकाली दल और आम आदमी पार्टी पर कोई भरोसा नहीं है, हमें इनसे बचना होगा. कांग्रेस पार्टी एक जमात है जो शुरू से देश की आजादी के लिए अपने कदम उठाती आई है.’
#WATCH: Newly appointed Punjab Congress president Navjot Singh Sidhu mimics a batting style as he proceeds to address the gathering at Punjab Congress Bhawan in Chandigarh.
(Source: Punjab Congress Facebook page) pic.twitter.com/ZvfXlOBOqi
— ANI (@ANI) July 23, 2021
बल्लेबाजी की नकल करते दिखे सिद्धू
पंजाब कांग्रेस भवन में सभा को संबोधित करने के लिए आगे बढ़ते हुए नवजोत सिंह सिद्धू बल्लेबाजी की नकल करते नजर आए. इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा, ‘आज मैं सारे पंजाब के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रधान बन गया. जिन किसानों की वजह से सरकारें बनती हैं, वो आज दिल्ली में बैठा है.’
अमरिंदर सिंह के विरोध के बाद भी सिद्धू चुने गए अध्यक्ष
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के कड़े विरोध के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पार्टी की पंजाब इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया था. कांग्रेस अध्यक्ष ने अगले साल राज्य में विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर सिद्धू की सहायता के लिए संगत सिंह गिलजियान, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved