नई दिल्ली। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में जारी हलचल अभी थमी नहीं है. सोमवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर इशारों-इशारों में तीखा वार किया और अपने सख्त तेवर दिखा दिए. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जब सिस्टम ने खुद को बदलने से इनकार कर दिया, तो मैंने सिस्टम ही ठुकरा दिया.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि 17 साल मैं लोकसभा, राज्यसभा, विधायक, मंत्री के पद पर रहा, लेकिन एक ही मकसद रहा. पंजाब का जो सिस्टम है, वो बदलूं और लोगों के हाथ में ताकत वापस दूं.
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि जब सिस्टम ने हर रिफॉर्म की कोशिश को ही नकार दिया, तो मैंने सिस्टम को ही ठुकरा दिया. चाहे मुझे कैबिनेट के लिए ऑफर ही क्यों ना आते रहें. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने इस ट्वीट के साथ एक इंटरव्यू का हिस्सा भी साझा किया है.
विवाद खत्म करने की कोशिश में कांग्रेस आलाकमान
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से ये ट्वीट तब आया है, जब कांग्रेस का केंद्रीय आलाकमान पंजाब में विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी में सबकुछ ठीक करने की कोशिश में जुटा है. पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने लंबे वक्त से कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ झंडा बुलंद किया हुआ है.
लेकिन चुनाव से पहले पार्टी सबकुछ ठीक कराना चाहती है, कांग्रेस आलाकमान ने एक कमेटी का गठन कर पंजाब के सभी विधायकों, सांसदों, नेताओं को तलब किया. कैप्टन और सिद्धू गुट के बीच दूरियां खत्म करने की कोशिश की गई. लेकिन, इस बीच आया नवजोत सिंह सिद्धू का ये बयान दर्शाता है कि उन्होंने तेवर कम नहीं किए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved