पंजाब: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बीजेपी लगातार पंजाब की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. इस बीच पंजाब के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इस पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा है कि पंजाब में जान का खतरा बताना राज्य का अपमान है. इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर कई आरोप भी लगाए हैं.
उन्होंने पीएम मोदी के दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा, ”सड़क से जाने के प्रोग्राम अचानक क्यों बना? फिरोजपुर में होने वाली रैली में कम भीड़ आई थी इसलिए पूरा नाटक रचा गया. 70 हजार कुर्सियों पर केवल 500 लोग थे. पंजाब में बीजेपी का कोई समर्थन नहीं कर रहा. पंजाब में बीजेपी का पर्दाफाश हो गया है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, पंजाब के लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है. बीजेपी को गंदी राजनीतिक खेलनी बंद कर देनी चाहिए. क्या आईबी, सेंट्रल एजेंसी इस चूक की जिम्मेदार नहीं है.” वही उन्होंने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा, ”दिल्ली में किसान डेढ़ साल तक परेशान होते रहे. किसानों ने विरोध किया लेकिन हिंसा नहीं की.”
इसी के साथ उन्होंने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी निशाना साधा. उन्होंने उन्हें बीजेपी का तोता बताते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी के पिंजरे में कैद हैं. चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ”बीजेपी को राजनीति करना बंद कर देना चाहिए. यहां आपको करारा जवाब मिलेगा. पंजाब में राष्ट्रपति शासन की बात करने वाले आपके (भाजपा) तोते हैं.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved