• img-fluid

    नवजोत सिद्धू की 1 अप्रैल को होगी रिहाई! पत्‍नी ने किया दावा, तारीख को लेकर जेल प्रशासन मौन

  • March 22, 2023

    चंडीगढ़: वर‍िष्‍ठ नेता और पंजाब (Punjab) कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष नवजोत स‍िंह स‍िद्धू (Navjot Singh Sidhu) रोड रेज मामले (Road Rage case) में पटियाला जेल में बंद हैं. अब एक बार फ‍िर उनके एक अप्रैल को रिहा होने की अटकलें तेज हो गई हैं. कांग्रेस के पूर्व प्रधान स‍िद्धू की पत्‍नी नवजोत कौर स‍िद्धू ने इसका दावा क‍िया है. हालांकि जेल प्रशासन (Jail Administration) की ओर से इस मामले पर क‍िसी प्रकार की कोई आध‍िकार‍िक जानकारी अभी तक नहीं दी है.

    स‍िद्धू की र‍िहाई की तारीख को लेकर अभी भी प्रशासन पूरी तरह से मौन साधे हुए है. स‍िद्धू की पत्‍नी से पहले इस तरह का दावा प‍िछले द‍िनों उनके बेहद करीबी माने जाने वाले जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के पूर्व प्रधान नरिंदर पाल लाली भी कर चुके हैं. उन्‍होंने यह भी कहा था क‍ि उनकी जेल से र‍िहाई के बाद उनके स्वागत के ल‍िए जोरदार तैयारियां की जा रही हैं. नवजोत कौर सिद्धू का कहना है क‍ि उनके पत‍ि की र‍िहाई 1 अप्रैल तक हो सकती है.


    उन्‍होंने पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल पर‍िवार भी जमकर न‍िशाना साधा है. उन्‍होंने आरोप लगाया क‍ि कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादलों की साजिश के चलते ही नवजोत सिंह सिद्धू आज जेल की सलाखों के पीछे हैं. नवजोत कौर सिद्धू आज डेराबस्सी के हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज करवाने पहुंची थीं.

    जानकारी के मुताब‍िक सिद्धू को जेल से रिहा होने के बाद स्‍वागत में न‍िकाला जाने वाला जुलूस पटियाला में उनकी कोठी तक लाया जाएगा. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत भी किया जाएगा जहां लंगर भी लगाया जाएगा. सिद्धू के जेल से रिहा होने के बाद सबसे पहले सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने उनके घर जाने की चर्चा भी है.

    उल्‍लेखनीय है क‍ि रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को एक साल कैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद उन्होंने 20 मई को पटियाला कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. सजा पूरी होने से पहले 26 जनवरी 2023 को भी उनकी र‍िहाई की चर्चा हुई थी. लेक‍िन गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब कैबिनेट ने कैदियों की र‍िहाई का प्रस्ताव ही नहीं रखा था.

    Share:

    अभी मनीष सिसोदिया को नहीं मिलेगा चैन, ED के केस में 5 अप्रैल तक जेल में ही रहेंगे

    Wed Mar 22 , 2023
    नई दिल्ली: आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोप में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सिसोदिया अभी तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पुलिस कस्टडी रिमांड पर थे. पांच दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद बुधवार की दोपहर ईडी ने उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved