चंडीगढ़। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के नए प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) थोड़ी देर में अपना पदभार संभालेंगे। वे चंडीगढ़ पंजाब भवन (Chandigarh Punjab Bhawan) पहुंच चुके हैं। उनके अलावा कांग्रेस के मंत्री और विधायक भी कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrindar Singh) के आमंत्रण पर चाय पीने (drinking tea) पंजाब भवन पहुंचने लगे हैं। कैप्टन भी कुछ देर में पंजाब भवन पहुंचने वाले हैं।
सारे मनमुटाव को नजरअंदाज करते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के ताजपोशी समारोह में हिस्सा लेने पर सहमति जता दी थी। हालांकि सिद्धू ने अब तक कैप्टन की मांग के अनुसार उनसे माफी नहीं मांगी है। लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद कैप्टन इस समारोह का हिस्सा बनने को तैयार हुए हैं।
Newly-appointed Punjab Congress president Navjot Singh Sidhu leaves from his residence in Patiala, for Chandigarh. Members of his family are also accompanying him.
He will take charge as the party’s state chief today. pic.twitter.com/O06NuqeKHD
— ANI (@ANI) July 23, 2021
सिद्धू के अलावा पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान कुलजीत सिंह नागरा, सुखविंदर सिंह डैनी, संगत सिंह गिलजियां और पवन गर्ग भी अपना पदभार संभालेंगे। समारोह में पंजाब प्रभारी हरीश रावत समेत सुनील जाखड़ और पार्टी के सभी विधायकों, मंत्रियों व सांसद भी मौजूद रहेंगे। सभी कांग्रेस विधायकों को निर्देश दिया गया है कि पदभार ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए अपने हलकों से कम से कम 1000 पार्टी कार्यकर्ताओं को भी चंडीगढ़ लेकर आएं।
इस तरह प्रदेश कांग्रेस का इरादा 50,000 पार्टी कार्यकर्ताओं को चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में एकत्र करने का है। लेकिन इस समय चंडीगढ़ में धारा 144 लागू है और इतनी बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने की यूटी पुलिस ने मंजूरी नहीं दी है। अब यह यूटी पुलिस तय करेगी कि कांग्रेस भवन में कितने लोगों को एकत्र होने की अनुमति दी जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved