• img-fluid

    Navi Mumbai: नेरुल क्षेत्र में आवासीय इमारत का हिस्सा ढहा, 2 की मौत, 2 घायल

  • August 24, 2023

    नवी मुंबई (Navi Mumbai)। नवी मुंबई (Navi Mumbai) के नेरुल इलाके (Nerul area) में बुधवार को एक आवासीय इमारत (residential building) का स्लैब हिस्सा ढह (slab portion collapsed) गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत (Death of two people) हो गई और दो अन्य घायल (Two others injured) हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सेक्टर 6 स्थित तीन मंजिला इमारत में रात करीब 9.15 बजे हुई। इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस के कर्मी राहत-बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। घायल लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

    वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे नवी मुंबई नगर निगम के आयुक्त राजेश नार्वेकर ने बताया कि तुलसी भवन इमारत की तीसरी मंजिल का स्लैब रात नौ बजे के आसपास गिर गया। जिससे दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे में घायल हुए दो अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि इमारत को खाली करा लिया गया है। गुरुवार को इमारत की सुरक्षा जांच की जाएगी।


    इससे पहले, 21 अगस्त को मुंबई के कुर्ला इलाके में एक आवासीय इमारत ढह गई थी, जिससे एक युवती की मौत हो गई थी। तीन मंजिला यह इमारत सुभाष नगर इलाके में थी। इमारत की एक दीवार बगल की चॉल पर गिर गई थी, जिससे काफी नुकसान हुआ था।

    मुंबई में जीका वायरस का मामला मिला
    मुंबई के एक बुजुर्ग में जीका वायरस संक्रमण का मामला सामने आया है। हालांकि मरीज अब पूरी तरह से इससे उबर चुका है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि लोग घबराएं नहीं, जीका संक्रमण स्वयं ठीक होने वाली बीमारी है। बीएमसी ने कहा कि पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ने उपनगर चेंबूर के एक शख्स में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि की है। विज्ञप्ति के मुताबिक, बुजुर्ग में 19 जुलाई को बुखार, नाक बंद होना और खांसी जैसे लक्षण दिखे और उन्होंने निजी डॉक्टर से लक्षणों का उपचार कराया। मरीज को ठीक होने पर दो अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वृद्ध की 20 साल पहले एंजियोप्लास्टी हुई थी और उन्हें मधुमेह, रक्तचाप समेत अन्य बीमारियां भी हैं।

    Share:

    आम-आदमी के लिए मुश्किलें खड़ी की सब्जियों के रेट, RBI गवर्नर ने दिया बड़ा सुझाव

    Thu Aug 24 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । महंगाई (Dearness) एक बार फिर आम-आदमी के लिए मुश्किलें (difficulties) खड़ी कर रही है। जुलाई में रिटेल इन्फ्लेशन रेट (retail inflation rate) 15 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। बीते महीने देश में खुदरा महंगाई (retail inflation) दर 7.44 प्रतिशत थी। [relpodt] महंगाई एक बार फिर आम-आदमी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved