भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री (CM) नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने राज्यपाल रघुबर दास (Governor Raghubar Das) से मिलकर अपना इस्तीफा (resignation) सौंप दिया है. बीजद ओडिशा विधानसभा चुनाव हार गई है. राज्य की कुल 147 सीटों में से उसे केवल 51 सीटें ही मिलीं है. जबकि बीजेपी (BJP) ओडिशा की 147 सीटों में से 78 सीटें जीत कर प्रदेश में सत्ता में आ गई है. उसने पिछले 24 साल से शासन कर रहे बीजद को बेदखल कर सत्ता छीन ली है. मुख्यमंत्री और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक हिंजिली विधानसभा सीट से जीत गए, लकिन कांटाबांजी से चुनाव हार गए हैं.
आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस ने 14 सीटें जीतीं जबकि माकपा को एक सीट मिली. निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटें जीतीं. आंकड़ों पर नजर डालें तो बीजद ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 113 सीटें, भाजपा ने 23 सीटें और कांग्रेस ने नौ सीटें जीती थीं. भाजपा-बीजद गठबंधन 2000 में ओडिशा में सत्ता में आया था और नवीन पटनायक मुख्यमंत्री बने थे. वर्ष 2009 में बीजद ने दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत विफल होने के बाद अपने 11 साल पुराने रिश्ते को तोड़ दिया था. पटनायक ने राज्य में इसके बाद हुए चुनावों में जीत हासिल की थी.
दिलचस्प यह है कि दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत इस साल के लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले भी शुरू हुई थी, लेकिन यह विफल रही. हालांकि इस बार बीजद सुप्रीमो अपनी पार्टी को जीत नहीं दिला पाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा के लोगों को धन्यवाद दिया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी उनके सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. ‘एक्स’ पर एक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘धन्यवाद ओडिशा! यह सुशासन और ओडिशा की अनूठी संस्कृति का जश्न मनाने की शानदार जीत है. भाजपा लोगों के सपनों को पूरा करने और ओडिशा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.’ मोदी ने कहा कि ओडिशा चुनावों में भाजपा के मेहनती कार्यकर्ताओं के प्रयासों पर बहुत गर्व है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी भगवान श्री जगन्नाथ की पवित्र भूमि की सेवा करने का अवसर भाजपा को देने के लिए ओडिशा की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्राप्त यह जीत ‘विकसित भारत, विकसित ओडिशा’ के संकल्प को साकार करेगी.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved