img-fluid

एक ही दिन होगा नवमी पूजन और दशहरा

October 23, 2020

भोपाल। इस बार शक्ति की उपासना के पर्व शारदीय नवरात्रि का समापन पर नवमी पूजन और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजया दशमी पर रावण दहन एक ही दिन होगा। इसके चलते जहां सुबह माता की विदाई होगी वही शाम को जगह-जगह बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया जाएगा। ज्योर्तिविदों के अनुसार इस बार 25 अक्टूबर को उदया तिथि में नवमी और अपरान्ह व्यापनी तिथि दशमी होगी। उदया तिथि में नवमी होने से शक्ति के उपासक कुल परंपरानुसार इस दिन नवमी पूजन कर माता को विदाई देंगे जबकि अपरान्ह व्यापनी तिथि दशमी रहेगी इसलिए रावण दहन के साथ शस्त्र पूजन भी किया जाएगा। ज्योर्तिविद् विजय अड़ीचवाल के मुताबकि शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 17 अक्टूबर शनिवार को हुई। सभी प्रमुख पंचागों में अष्टमी तिथि 24 अक्टूबर को सुबह 11.32 बजे तक बताई गई है। इसके बाद नवमी तिथि शुरू होगी जो 25 अक्टूबर रविवार को दोपहर 11.52 बजे तक रहेगी। इसकी बाद दशमी तिथि प्रारंभ होगी जो 26 अक्टूबर को सुबह 11.27 बजे तक रहेगी। शास्त्रों में उल्लेख है कि दशहरा अपरान्ह व्यापनी तिथि में मनाना शास्त्र सम्मत है। इसके चलते 25 अक्टूबर को दशहरा भी होगा। इस दिन ही विजय मुहूर्त दोपहर 2.02 से 2.47 बजे तक रहेगा। धर्मसिंधु के अनुसार महाअष्टमी उदय काल में घटी मात्र हो तो नवमी युक्त ग्रहण करना चाहिए। अत: 24 अक्टूबर को अष्टमी सुबह 11:32 बजे तक है। इसके चलते 24 अक्टूबर शनिवार को दुर्गा अष्टमी मनाना शास्त्र सम्मत है। हालांकि कई लोग कुल परंपरानुसार 24 अक्टूबर को भी नवमी पूजन करेंगे।

प्रतीकात्मक रूप में निकाला जाएगा विजयादशमी चल समारोह
श्री हिंदू उत्सव समिति भोपाल के तत्वावधान में निकलने वाला ऐतिहासिक विजयादशमी चल समारोह इस बार कोरोना के कारण प्रतीकात्मक रूप में निकाला जाएगा। समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने बताया कि कोरोना बचाव के लिए तय गाइडलाइन का पालन करते हुए छोटे स्तर चल समारोह निकालने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी आठ हजार आठ सौ 80 आजीवन सदस्यों सहित समारोह में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वाले धर्मप्रेमियों से विनम्र आग्रह किया है कि गाइडलाइन का पालन करें। इस बार आमंत्रण पत्र नहीं बांटे जा रहे हैं। सिर्फ व्यवस्था में लगे पदाधिकारी व सदस्य ही शामिल होंगे। बता दें कि विजयादशमी का चल समारोह मारवाड़ी रोड बांके बिहारी मंदिर से यूनानी सफाखाना होते हुए नादरा बस स्टैंड से छोला दशहरा मैदान तक पहुंचेगा।

Share:

पौधारोपण एवं भंडारे का आयोजन

Fri Oct 23 , 2020
भोपाल। उन्नतिशील आदिवासी युवा महासभा कल्याण समिति के संस्थापक एवं संरक्षक आरके इनवाती के निर्देश अनुसार विनेका बड़ा देव शिव मंदिर प्रांगण की जमीन पर पौधारोपण एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी समाज के वरिष्ठ जन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कमलेश उईके, प्रदेश महासचिव अनिल बरकरे, प्रदेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved