– 40 डिग्री तक भी नहीं जाएगा तापमान
– रविवार से तीन दिन बारिश के भी आसार
इंदौर। आज से नौतपा की शुरुआत हो रही है। भीषण गर्मी के लिए पहचाने जाने वाले ये नौ दिन इस बार ठंडे ही रहेंगे। इस दौरान पारा एक बार भी 40 डिग्री तक भी जाने की संभावना नहीं है, वहीं इस दौरान रविवार से बारिश के भी आसार हैं।
माना जाता है कि नौतपा के दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है। इस साल नौतपा 25 मई से 2 जून के बीच है। अधिकांशत: गर्मी का चरम इसी समय देखने को मिलता है, लेकिन इस बार गर्मी का असर इन दिनों में पिछले दिनों की तुलना में कमजोर रहने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो इस दौरान तापमान 36 से 39 डिग्री के बीच रहेगा। रविवार से तीन दिनों तक बारिश के भी आसार हैं, जिससे तापमान में और कमी आएगी।
रात का पारा चढ़ा
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम, लेकिन परसों की अपेक्षा 2 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवा की दिशा पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी रही। हवा की अधिकतम गति 35 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। आज भी मौसम साफ रहेगा और तापमान कल की ही तरह रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved