डेस्क: नौतपा 25 मई से शुरू होने जा रहा है. इसका सीधा संबंध सूर्य देव और उनकी भीषण गर्मी से है. बता दें कि नौतपा की शुरुआत हर साल रोहिणी नक्षत्र में ही होती है. इस बात ज्येष्ठ माह में रोहिणी नक्षत्र 25 मई से शुरू हो रहा है और 9 दिनों तक रहेगा. 25 मई से 2 जून तक सूर्य अपना तेज दिखाएंगे. और इसका प्रभाव धरती पर देखने को मिलेगा.
वैज्ञानिक दृष्टि से नौतपा में खास सतर्क रहने की जरूरत है. इस दौरान तेज हवा, बारिश और बवंडर जैसी स्थिति बनती है. नौतपा के दौरान सूर्य की तपीश की वजह से भीषण गर्मी पड़ती है. वैज्ञानिक मान्यता के अनुसार जब सूर्य की किरणें पृथ्वी पर पड़ती हैं और वातावरम गर्म हो जाता है, जिससे आंधी और तुफान की स्थिति बन जाती है. ऐसे में कई इलाकों में लू का प्रकोप बढ़ जाता है.
नौपता में धूल भरी आंधी और प्रचंड गर्मी लोगों का जीवन बेहाल कर देती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की ऐसी स्थिति अमंगल और अशुभ संकेत देती है. इसलिए इन दिनों में कुछ भी नया कार्य शुरू करने से कई बार सोच लें. क्योंकि नौपता के दिनों में आपका की संभावना रहती है. ऐसे में किसी भी कार्य में सफलता मिलने की संभावना कम हो जाती है. ज्योतिष शास्त्र में इस दौरान कई कार्य करने की मनाही है. आइए जानें.
क्या न करें
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved