• img-fluid

    प्रदेश में नौतपा, 31 जिलों में अलर्ट, 12 जिलों में तापमान 45 डिग्री पार

  • May 25, 2024


    शनिवार। आज से नौतपा (Nautapa) शुरू हो गया, लेकिन इससे पहले ही पूरा देश प्रचंड गर्मी (extreme heat) से जूझ रहा है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  में शुक्रवार को सूरज (Sun) की तपिश ने प्रदेश की जनता को झुलसाकर रख दिया। पहली बार 12 जिलों (12 districts) का तापमान (temperature ) 45 डिग्री (45 degrees) पार चला गया, वहीं मौसम विभाग ने 31 जिलों में अलर्ट जारी किया है।



    प्रदेश में कल 46.3 डिग्री तापमान के साथ राजगढ़ प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, वहीं जिन 12 जिलों में तापमान 45 डिग्री पार रहा उनमें राजगढ़ 46.3, रतलाम 46.2, नीमच 46.1, बड़नगर 45.7, खंडवा 45.5, खंडवा 45.3, खरगोन 45.2, शाजापुर 45.1 रहा, जबकि प्रदेश के महानगरों में भोपाल 43.7, इन्दौर 44.1, ग्वालियर 41.4, जबलपुर 43.2 और उज्जैन में तापमान 44.2 डिग्री रहा। नौतपा में गर्मी के साथ ही कुछ जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी है।

    Share:

    चारधाम यात्रा पर गर्मी की मार, 55 श्रद्धालुओं की मौत

    Sat May 25 , 2024
    देहरादून। अव्यवस्थाओं (dislocations) के बीच शुरू हुई चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) पर गर्मी (Heat) भी कहर बनकर टूट रही है। भीषण गर्मी (extreme heat) के चलते हृदयाघात (heart attack) से अब तक 55 श्रद्धालुओं (devotees) की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत केदारनाथ में हुई। 10 मई को केदारनाथ (Kedarnath), गंगोत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved