img-fluid

‘नाटू-नाटू’ ने रचा इतिहास, ‘ऑस्कर 2023’ अवॉर्ड किया अपने नाम

March 13, 2023

मुंबई (Mumbai)। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआआर (RRR) ने ‘ऑस्कर 2023′ अवॉर्ड (Oscar 2023’ Award) जीत भारतीय सिनेमा (Indian cinema) में इतिहास रच दिया है! इस फिल्म के ‘नाटू नाटू’ (natu natu) गाना इस साल के ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेटेड था. जिस पर जीत हासिल की है! इस हिट डांस नंबर का संगीत एमएम कीरावनी ने दिया है!

भारत के लिए इस समय गौरव का माहौल है। साउथ इंडिया के गाने नाटू-नाटू ने ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ श्रेणी में हॉलीवुड के सबसे बड़े सम्मान ‘ऑस्कर 2023’ अवॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। 95वें अकादमी अवॉर्ड को हासिल करते हुए नाटू-नाटू ने टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ गानों को पीछे छोड़ दिया है। नाटू-नाटू की इस सफलता के पीछे एम एम कीरावनी हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि एम एम कीरावनी आंध्र प्रदेश के कोव्वुर के रहने वाले हैं। साथ ही एक संगीत प्रतिभाशाली वंश से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता एक गीतकार और पटकथा लेखक हैं। वहीं उनका भाई एक गायक और संगीत डायरेक्टर है। बेहद कम लोगों को पता है कि एम एम कीरावनी साउथ के स्टार निर्देशक एस एस राजामौली के चचेरे भाई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SS Rajamouli (@ssrajamouli)


एम एम कीरावनी की शुरुआत
एम एम कीरावनी ने तेलुगु फिल्म उद्योग में एक सहायक संगीत निर्देशक के रूप में अपना संगीत कैरियर शुरू किया। उन्होंने दिग्गज गीतकार वेटुरी के मार्गदर्शन और निर्देशन में काम किया। मौली की 1990 की फिल्म ‘मनासु ममता’ उनका पहला बड़ा ब्रेक था जिसने उनके लिए तेलुगु फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का रास्ता साफ कर दिया।

अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार
एम एम कीरावनी ऑस्कर जैसे प्रसिद्ध सम्मान से पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं। कीरावनी ने ‘बाहुबली 2’ के लिए सैटर्न अवार्ड के लिए नामांकन दर्ज किया है। जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि नाटू-नाटू गाने ने पहले ही सर्वश्रेष्ठ गीत श्रेणी में गोल्डन ग्लोब्स और क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स सहित कई अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं।

पद्मश्री से सम्मानित हैं एम एम कीरावनी
एम एम कीरावनी ने ‘मगधीरा’ और ‘बाहुबली 2’ में हिट साउंडट्रैक के लिए पुरस्कार जीते हैं। उनके पास 11 नंदी पुरस्कार हैं, जिनमें से 3 पार्श्व गायन के लिए हैं। उन्हें हाल ही में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया। उनका पहला बड़ा पुरस्कार 1997 की शुरुआत में था। यह अन्नामय्या के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत था।

Share:

चैत्र अमावस्या को क्‍यों कहते हैं भूतड़ी अमावस्या? जानिए क्‍या है इसके पीछे का रहस्‍य

Mon Mar 13 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । हिंदू धर्म में अमावस्या (Amavasya) तिथि को महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन स्नान-दान और पूजा-पाठ का विशेष महत्व (special significance) होता है. इससे देवताओं और पितरों का आशीर्वाद मिलता है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है. पंचांग के अनुसार हर महीने की कृष्णपक्ष की अंतिम तिथि के दिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved