img-fluid

रूस के आगे नाटो पस्‍त, अब जेलेंस्की ने चीन से लगाई गुहार

May 19, 2024

कीव (Keev)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने कहा कि वह चीन जैसे रूस पर असर रखने वाले देशों के साथ काम करना चाहते हैं. फिलहाल उनका देश नए सिरे से मॉस्को के जोरदार हमले का सामना कर रहा है. उन्होंने बीजिंग से अगले महीने शांति वार्ता में हिस्सा लेने की अपील की है. जेलेंस्की ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उन्हें एक फोन कॉल में भरोसा दिया कि बीजिंग यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि फोन पर यह बातचीत कब हुई. जेलेंस्की की यह बयान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो दिनों की चीन यात्रा के तुरंत बाद शुक्रवार को आया. जिसके दौरान दोनों देशों ने गहन रणनीतिक सहयोग का वादा किया था.



बहरहाल चीन ने कभी भी रूस के फरवरी 2022 के यूक्रेन पर हमले की निंदा नहीं की है. बल्कि चीन ने इस संघर्ष में तटस्थता का दावा किया है. उसने एक 12-सूत्री स्थिति जारी की है, जिसका स्वरूप काफी हद तक साफ नहीं है. अगले महीने स्विट्जरलैंड में अपेक्षित शांति वार्ता से पहले शी जिनपिंग ने ऐसी वार्ता की अपील की है, जिसमें दोनों पक्षों की स्थिति को ध्यान में रखा जाए. जेलेंस्की ने कहा कि चीन जैसे वैश्विक खिलाड़ियों को शामिल करना महत्वपूर्ण है क्योंकि रूस पर उनका असर है, और जितने अधिक ऐसे देश हमारे पक्ष में होंगे… उतना ही अधिक रूस को आगे बढ़ना होगा.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि क्षेत्रीय अखंडता के बारे में शी जिनपिंग ने उन्हें फोन पर जो भरोसा दिया था, उसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि ‘वे समर्थन करते हैं, लेकिन वे क्या करेंगे, यह हमें अभी देखना बाकी है.’ बहरहाल जेलेंस्की और चीनी नेता के बीच एकमात्र जानकारी में आ चुकी फोन कॉल पिछले साल अप्रैल में हुई थी. जेलेंस्की ने कहा कि वह अगले महीने स्विट्जरलैंड में अंतरराष्ट्रीय वार्ता में चीन को देखना चाहेंगे, जिसका उद्देश्य यूक्रेन में शांति प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त करना है.

Share:

दोबारा गर्भवती होने पर गुस्साई प्रेमिका ने प्रेमी का काट दिया प्रायवेट पार्ट !

Sun May 19 , 2024
कोलोराडो (Colorado)। एक महिला ने झगड़े के बाद अपने प्रेमी की निर्मम हत्या (brutal murder of lover) कर दी। पहले उसका लिंग काटकर अलग किया और फिर चाकू से उसका सीना खून से लथपथ कर दिया। इस नृशंस हत्याकांड के बाद महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved