• img-fluid

    यूक्रेन की मदद कर रहे NATO देश आए पुतिन के निशाने पर, इन 2 देशों की रोकी गैस सप्लाई

  • April 27, 2022

    मॉस्को । रूस और यूक्रेन की जंग (Russia and Ukraine War) में यूक्रेन की खुलकर मदद करना और रूस का कहना ना मानना यूरोप के कुछ देशों को महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है. रूस ने बेहद सख्त कदम उठाते हुए पोलैंड और बुल्गारिया (Poland and Bulgaria) की गैस-तेल सप्लाई (gas-oil supply) रोक दी है. बता दें कि पिछले महीने पुतिन ने रूस से गैस-तेल खरीदने वाले देशों से कहा था कि वे रूस की मुद्रा रूबल में भुगतान करें, लेकिन यूरोप के देशों ने पुतिन की यह बात मानने से इनकार कर दिया था. इसके बाद अब पुतिन ने सख्त एक्शन लेते हुए सप्लाई रोकने का फैसला किया है.


    पोलैंड और बुल्गारिया के मुताबिक रूस की दिग्गज ऊर्जा कंपनी गजप्रोम (Gazprom) ने उन्हें बताया कि वे गैस की सप्लाई रोक रहे हैं. पोलैंड की गैस कंपनी पीजीएनआईजी ने कहा कि रूस ने यमल-यूरोप पाइपलाइन के जरिए होने वाली गैस की डिलीवरी बंद करने का फैसला किया है. वहीं, बुल्गारिया के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा है कि रूस तुर्कस्ट्रीम पाइपलाइन के जरिए बुल्गारिया आने वाली गैस की आपूर्ति भी बंद कर रहा है.

    बता दें कि रूस के यूक्रेन पर हमला करने बाद पोलैंड शुरू से ही यूक्रेन का खुलकर समर्थन कर रहा है. पोलैंड ने जंग लड़ने के लिए यूक्रेन को कई हथियार भी दिए हैं. पोलैंड की सरकार ने इस सप्ताह कहा था कि वह यूक्रेन की सेना को टैंक भेज रही है. बता दें कि यूरोप में घरों को गर्म करने, बिजली बनाने और ईंधन के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए बड़ी मात्रा में रूस से आने वाली प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल किया जाता है.

    अब तक सभी यूरोपीय देश करीब 60 प्रतिशत भुगतान यूरो और बाकी का डॉलर में करते आए हैं. यूक्रेन से युद्ध के बाद पितन ने इस भुगतान को पूरी तरह से रूबल में करने की मांग की थी. इस पर यूरोपीय देशों के नेताओं ने कहा था कि यह पूर्व निर्धारित शर्त का उल्लंघन है. इसलिए वे रूबल के जरिए पैमेंट नहीं करेंगे. बता दें कि पोलैंड सालाना करीब 9 बिलियन क्यूबिक मीटर रूसी गैस आयात करता है. इससे देश की लगभग 45 प्रतिशत जरूरतें पूरी होती हैं.

    Share:

    Share Market: शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 430 अंक फिसला, निफ्टी 17100 से नीचे

    Wed Apr 27 , 2022
    नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 430 अंक या 0.75 फीसदी टूटकर 56,926 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 116 अंक या 0.67 फीसदी फिसलकर 17,085 के स्तर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved