नीदरलैंड। अफ्रीका (Africa) से दुनिया में तेजी फैले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) से अब दुनियाभर की सरकारें चिंतिंत है। इसी बीच नीदरलैंड की सरकार (government of the netherlands) ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Nationwide lockdown announced) की घोषणा कर दी है। वहीं एक वरिष्ठ ब्रिटिश वैज्ञानिक (British scientist) ने कहा है ब्रिटेन (Britain) में अगर लॉकडाउन (lockdown) नहीं लगाया तो देश में ओमिक्रॉन से मरने वालों का आंकड़ा 4,000 तक पहुंच सकता है।
लॉकडाउन नहीं लगा तो ब्रिटेन में होंगी 4 हजार तक मौतें : वैज्ञानिक
एक वरिष्ठ ब्रिटिश वैज्ञानिक ने कहा है कि सर्दियों में लॉकडाउन नहीं लगाया तो देश में ओमिक्रॉन से मरने वालों का आंकड़ा 4,000 तक पहुंच सकता है। ब्रिटेन में एक दिन के भीतर ओमिक्रॉन के 10,000 केस बढ़कर इस स्वरूप से कुल संक्रमितों की संख्या 25 हजार तक पहुंच गई है। कोरोना वायरस से नए संक्रमितों की संख्या भी पिछले 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा दर्ज की गई है।
इस बीच, प्रोफेसर नील फर्ग्यूसन ने नव वर्ष और क्रिसमस को देखते हुए पाबंदियां सख्त करने का आह्वान किया है। उनकी टीम ने पाया कि बेहतर हालात में भी बिना लॉकडाउन के जनवरी में ओमिक्रॉन से करीब 3,000 मौतें हर दिन हो सकती हैं। देश में शनिवार को ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 25,000 हो गई जो शुक्रवार को 15,000 थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved