img-fluid

ओमिक्रॉन के डर से नीदरलैंड में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन, स्कूल, विश्वविद्यालय और रेस्तरां 14 जनवरी तक बंद

December 19, 2021

नीदरलैंड। अफ्रीका (Africa) से दुनिया में तेजी फैले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) से अब दुनियाभर की सरकारें चिंतिंत है। इसी बीच नीदरलैंड की सरकार (government of the netherlands) ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Nationwide lockdown announced) की घोषणा कर दी है। वहीं एक वरिष्ठ ब्रिटिश वैज्ञानिक (British scientist) ने कहा है ब्रिटेन (Britain) में अगर लॉकडाउन (lockdown) नहीं लगाया तो देश में ओमिक्रॉन से मरने वालों का आंकड़ा 4,000 तक पहुंच सकता है।



डच सरकार द्वारा द्वारा लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट और कोरोना की आगामी लहर को रोकने लिए यूरोप भर के राष्ट्रों ने सख्त उपायों को फिर से लागू करने के लिए कदम बढ़ाया।
डच सरकार में कार्यवाहक प्रधानमंत्री मार्क रूट ने शनिवार रात कहा कि नीदरलैंड में स्कूल, विश्वविद्यालय और सभी गैर-जरूरी स्टोर, बार और रेस्तरां 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। केवल क्रिसमस और नए साल चार मेहमानों को अनुमति होगी। अन्य दिन केवल दो लोगों को ही अनुमति होगी।
रूट ने कहा कि नीदरलैंड कल से फिर से लॉकडाउन में जा रहा है, यह कदम ओमिक्रॉन संस्करण की वजह से पांचवीं लहर के कारण लगाया जा रहा है। डच सरकार की घोषणा से पहले, फ्रांस, साइप्रस और ऑस्ट्रिया में यात्रा प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है। पेरिस ने अपने नए साल की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी रद्द कर दी। डेनमार्क ने थिएटर, कॉन्सर्ट हॉल, मनोरंजन पार्क और संग्रहालय बंद कर दिए। आयरलैंड ने रात 8 बजे के बाद पब और बार में जाने की अनुमति नहीं है।

लॉकडाउन नहीं लगा तो ब्रिटेन में होंगी 4 हजार तक मौतें : वैज्ञानिक
एक वरिष्ठ ब्रिटिश वैज्ञानिक ने कहा है कि सर्दियों में लॉकडाउन नहीं लगाया तो देश में ओमिक्रॉन से मरने वालों का आंकड़ा 4,000 तक पहुंच सकता है। ब्रिटेन में एक दिन के भीतर ओमिक्रॉन के 10,000 केस बढ़कर इस स्वरूप से कुल संक्रमितों की संख्या 25 हजार तक पहुंच गई है। कोरोना वायरस से नए संक्रमितों की संख्या भी पिछले 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा दर्ज की गई है।
इस बीच, प्रोफेसर नील फर्ग्यूसन ने नव वर्ष और क्रिसमस को देखते हुए पाबंदियां सख्त करने का आह्वान किया है। उनकी टीम ने पाया कि बेहतर हालात में भी बिना लॉकडाउन के जनवरी में ओमिक्रॉन से करीब 3,000 मौतें हर दिन हो सकती हैं। देश में शनिवार को ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 25,000 हो गई जो शुक्रवार को 15,000 थी।

Share:

मनी लॉन्ड्रिंग केस: सुकेश चंद्रशेखर की पत्‍नी भी है मास्‍टरमाइंड, मिटाए सबूत

Sun Dec 19 , 2021
नई दिल्‍ली। ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) की पत्नी एक्‍ट्रेस लीना मारिया पॉल (Leena Maria Paul) खुद भी ठग महिला है. वह अपने पति की ओर से चलाए जा रहे धोखेबाजी के धंधे की मास्टरमाइंड (mastermind of fraud business) है. यह दावा प्रवर्तन निदेशालय Enforcement Directorate(ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामलों(money laundering case) में दाखिल चार्जशीट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved