नई दिल्ली (New Delhi) । चुनावों (elections) से पहले केन्द्र सरकार (central government) राष्ट्रवाद (nationalism) की भावना को प्रेरित करने के लिए देशव्यापी भागीदारी कार्यक्रम (Program) शुरू करने जा रही है। इस कार्यक्रम का नाम ‘मेरी माटी मेरा देश’ (meri mati mera desh) रखा गया है। अधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार का विशाल राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम सार्वजनिक भागीदारी वाला होगा, जिसमें शहीदों की प्रतिमाएं स्थापित करना, हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना और एक अमृत वाटिका बनाना समेत कुल पांच तत्व शामिल हैं।
सूत्रों ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ शीर्षक वाले इस कार्यक्रम का टैगलाइन ‘मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन’होगा। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर यह लोगों के नेतृत्व वाली एक राष्ट्रव्यापी “जन भागीदारी” (सार्वजनिक भागीदारी) पहल है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की योजना युवा मामलों के मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई है और यह आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम के 103वें एपिसोड में इसका उल्लेख किया था। यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक समारोह आयोजित किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया, ‘मेरी माटी मेरा देश’ राष्ट्र की कई उपलब्धियों का सम्मिलित जश्न है, इसमें उन ‘वीरों’ (बहादुरों) को श्रद्धांजलि देना शामिल है जिन्होंने हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपना बलिदान दिया है।
अधिकारियों के मुताबिक, कुल मिलाकर इस कार्यक्रम के पाँच घटक हैं। इसके तहत शहीदों की मूर्तियाँ और नेम प्लेटें लगवाना, उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए, कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका के लिए प्रत्येक ब्लॉक से मिट्टी इकट्टठा करना, हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना और पंच प्रण का संकल्प लेना शामिल हैं।