• img-fluid

    आज है देश का पहला नेशनल स्टार्टअप डे

  • January 16, 2022

    नई दिल्ली। देश में हर साल 16 जनवरी को नेशनल स्टार्टअप डे (National Startup Day) मनाया जाएगा।इस‍ लिहाज से आज से देश में पहले राष्‍ट्रीय स्‍टार्टअप डे की शुरूआत होने जा रही है। दरअसल, बीते दिनों शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने स्टार्टअप उद्यमियों (Startup Entrepreneurs) के साथ संवाद के दौरान यह घोषणा की थी।

    पीएम मोदी ने कहा, “मैं देश के उन सभी स्टार्टअप को, सभी इनोवेटिव युवाओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, जो स्टार्टअप्स की दुनिया में भारत का झंडा बुलंद कर रहे हैं। स्टार्टअप का यह कल्चर देश के दूर-दराज के इलाके तक पहुंचे, इसके लिए 16 जनवरी को अब नेशनल स्टार्ट अप डे के रूप में मनाने का फैसला किया गया है।”

    इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि “हमारा प्रयास देश में बचपन से ही छात्रों में इनोवेशन के प्रति आकर्षण पैदा करने और इनोवेशन को संस्थागत रूप देने का है। देश में 9,000 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब्स आज बच्चों को स्कूलों में इन्नोवेट करने और नए विचारों पर काम करने का मौका दे रही हैं।”



    गौरतलब है कि स्टार्टअप कंपनी एक ऐसी कंपनी होती है जिसने अभी कामकाज शुरू किया है। आप अकेले या कुछ लोगों के साथ मिलकर कंपनी की नींव रखते हैं जिसे इनक्युबेशन कहते हैं। यहां पर लोग अपनी-अपनी कुशलता और विशेषज्ञता लेकर आते हैं और नए कारोबारी आइडिया पर मिलकर काम करते हैं। इस तरह की कंपनी के जरिए ग्राहकों को एक यूनिक प्रोडक्ट या सर्विस दी की जाती है।

    प्रधानमंत्री मोदी मानते हैं कि देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने में स्टार्टअप उद्योग की बड़ी क्षमता है। पीएम मोदी की यह पहल साल 2016 में स्टार्टअप इंडिया के रूप में सामने आया। सरकार ने स्टार्टअप उद्योग की प्रगति और उन्नति को बढ़ावा देने के लिए एक सक्षम वातावरण तैयार करने की दिशा में काम किया है, इसका देश में स्टार्टअप इको-सिस्टम पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है।

    Share:

    Online Fraud : पिज्‍जा मंगाना पड़ा भारी, महिला हो गई ठगी का शिकार, निकाल लिए 11 लाख रुपए

    Sun Jan 16 , 2022
    मुंबई. महाराष्‍ट्र (maharastra) में एक बुजुर्ग महिला (Woman) के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online fraud) का मामला सामने आया है जिसमें उसके खाते से 11 लाख (11 Lakh) रुपए निकाल लिए गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस अब शिकायत के आधार पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम (Police Information and Technology (IT) Act) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved