सीहोर। प्रदेशभर में एक जुलाई को राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन तथा पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण योजना का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिलेभर में हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मु यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय एवं नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। कार्यक्रम स्थल पर शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिला मु यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीब परिवारों को पक्के मकान की सौगात दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जा रहा है। इस आयुष्मान कार्ड की मदद से हितग्राहियों को दुर्घटना तथा अन्य बीमारियों के इलाज के लिए निजी चिकित्सालयों में मु त इलाज की सुविधा मिलेगी। मु यमंत्री लाड़ली बहना योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। लाड़ली बहना योजना से महिलाएं अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर रही है। इसके साथ ही लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को 3000 रूपए तक दिए जाएंगे। इसी तरह लाड़ली लक्ष्मी योजना, मु यमंत्री कन्या विवाह योजना जैसी अनेक योजनाओं से महिलाओं और बेटियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved