img-fluid

गांजा तस्कर का मास्टरमाइंड निकला शूटिंग का नेशनल प्लेयर सौरभ सिंह, महंगे शौक ने बनाया नशा कारोबारी

April 12, 2023

गोरखपुर (Gorakhpur) । गोरखपुर पुलिस (gorakhpur police) ने गांजा तस्करों (ganja smugglers) के ऐसे शातिर गैंग का खुलासा किया है, जिसका मास्टरमाइंड पूर्व में शूटिंग का राष्ट्रीय स्तर का प्लेयर रह चुका है. शहर की राजघाट थाने की पुलिस ने गांजा तस्कर गैंग के मास्टरमाइंड सौरभ सिंह (Saurabh Singh) समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. इनके पास से 15 किलो गांजा, इनोवा कार, बाइक, दो लैपटॉप और 41 हजार नगद बरामद किया गया है. राजघाट पुलिस ने टीपी नगर इलाके से गांजा तस्करों के शातिर गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार किया.


वहीं मामले का खुलासा करने के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने बताया कि अवैध गांजा कारोबारी सौरभ सिंह और बिहार निवासी जहीर आलम और यूनूस राउत को 15 किग्रा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. शातिर बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने नगदी, इनोवा कार लैपटॉप और बाइक की भी बरामदगी की है. एसपी सिटी के मुताबिक अवैध गांजा कारोबारी उड़ीसा से इनोवा क्रेटा कार से गांजा बिहार के रास्ते गोरखपुर लाकर शहर में सप्लाई करते थे. खासकर रसूखदार गांजा शौकीनों को ऊंची कीमत पर बेचकर भारी मुनाफा कमाते थे. पूर्व में उड़ीसा से तीन बार गांजा गोरखपुर लाकर बेचे जाने की बात बदमाशों ने कबूला है. हैरानी की बात यह है कि कि गांजा तस्करों के गैंग का मास्टरमाइंड सौरभ सिंह शूटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर का प्लेयर रह चुका है.

महंगे शौक ने बनाया नशा तस्कर
एसपी सिटी का कहना है कि अपने महंगे शौक को पूरा करने और शॉर्टकट से पैसा कमाने की चाहत खिलाड़ी सौरभ सिंह को नशे का कारोबारी बना दिया। फिलहाल गिरफ्तार नशे के कारोबारियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.गौरतलब है कि राजघट थाना क्षेत्र के अमरुद मंडी इलाके में नशे के कारोबारी सक्रिय रहते हैं और अवैध तरीके से गांजे की सप्लाई किया करते हैं. हालांकि पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से नशे के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा है.

Share:

IMF डिवीजन चीफ ने की भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ, बताया 'ब्राइट स्पॉट'

Wed Apr 12 , 2023
वाशिंगटन (washington) । अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के डिवीजन चीफ डेनियल लेघ (Daniel Leigh) ने मंगलवार को भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) में विश्वास को दोहराया और कहा कि यह एक ‘बहुत मजबूत अर्थव्यवस्था’ है. उन्होंने कहा कि भारत इस समय उच्च विकास दर के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved