img-fluid

‘नौसेना के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, लेकिन आत्मनिर्भरता भी जरूरी’- वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन

October 23, 2024

नई दिल्ली: नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने कहा कि जहां तक नौसेना का सवाल है तो उसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है लेकिन नौसेना आत्मनिर्भर बनकर राष्ट्रीय सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करना चाहेगी.

मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) को नौसेना के प्रमुख सेमिनार स्वावलंबन के तीसरे संस्करण से पहले कोटा भवन में मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘जाहिर तौर पर, यह एक दूसरे के खिलाफ टकराव पैदा करने के लिए नहीं होगा. हमें दोनों को एक ही समय पर पूरा करना होगा.’

भारत के बहु-भूमिका वाले युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र के बारे में एक सवाल के जवाब में नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल (VCNS) कृष्णा स्वामीनाथन ने कहा कि पोत वापस आने वाला है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वह वापस आए.


भारतीय नौसेना के प्रमुख ‘स्वावलंबन’ सेमिनार का तीसरा संस्करण 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य नौसेना में नवाचार और स्वदेशीकरण को बढ़ावा देना है. यह पूछे जाने पर कि नौसेना आत्मनिर्भरता के लक्ष्य के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा की जरूरतों को कैसे पूरा करती है.

नौसेना के उप प्रमुख स्वामीनाथन ने कहा, ‘जहां तक ​​नौसेना का सवाल है और मुझे उम्मीद है कि जहां तक ​​हर भारतीय का सवाल है, राष्ट्रीय सुरक्षा की जरूरतें सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. हम किसी भी चीज को राष्ट्रीय सुरक्षा के रास्ते में नहीं आने देना चाहते.’

उन्होंने कहा, ‘हम पर छोड़ दीजिए. देश की नौसेना के तौर पर हम आत्मनिर्भर बनकर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी हर जरूरत को पूरा करना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जाहिर है यह एक दूसरे के खिलाफ टकराव पैदा करने के लिए नहीं होगा. हमें एक ही वक्त पर दोनों को पूरा करना होगा.’

Share:

बाबा सिद्दीकी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही की थी! शूटर्स को अनमोल ने दी थी सुपारी

Wed Oct 23 , 2024
डेस्क: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है जिससे पता चलता है कि बाबा सिद्दकी हत्याकांड के पीछे साबरमती जेल में बन्द गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है। इस बात की तस्दीक कोर्ट में भी सरकारी वकील कर चुके है और लॉरेंस गैंग का गुर्गा शुबम लोंकर भी फेसबुक पोस्ट पर इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved