करौली/जयपुर । करौली में हिंदू नव वर्ष (Hindu New Year in Karauli) दो अप्रैल के दिन हुई हिंसा के विरोध में बुधवार को न्याय यात्रा (justice journey) निकालने के लिए करौली जा रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejashwi Surya, National President of Bharatiya Janata Yuva Morcha), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां को जिले के सलेमपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया। इसके बाद दौसा-करौली बॉर्डर पर जमकर बवाल हो गया। इस दौरान भाजयुमो और भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद आक्रोशित भाजपा नेता और पदाधिकारी बॉर्डर पर ही धरने पर बैठ गए हैं। काफी समझाइश के बाद भी जब वह नहीं उठे तो पुलिस ने तेजस्वी सूर्या, सतीश पूनियां और धौलपुर करौली सांसद मनोज राजौरिया को हिरासत में ले लिया। इसके बाद मेहंदीपुर बालाजी मोड़ पर मंगलम मिड-वे में ले जाकर छोड़ दिया।
भाजपा की न्याय यात्रा को लेकर पुलिस मुख्यालय से तीन आईपीएस, दस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पन्द्रह उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों के अलावा आरएसी की दो कम्पनी को बुलाया गया है। शहर में चप्पे पर पुलिस लगाई गई है। करौली जिले में गंगापुरसिटी, हिंडौन मार्ग सहित सभी मार्गों पर प्रवेश करने पर पुलिस द्वारा नाकेबंदी करवाई गई। साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया। जिले के ज्यादातर बॉर्डर को सील कर दिया गया। मासलपुर चुंगी पर भी भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।
इससे पहले सूर्या ने हिंसा में जख्मी हुए युवक से जयपुर में एसएमएस अस्पताल में बात की और प्रदेश की गहलोत सरकार पर बड़ा हमला किया। उन्होंने गहलोत राज की तुलना लालू यादव के जंगलराज से की। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या 13 अप्रैल को सुबह जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचें। हवाई अड्डे पर भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सूर्या का स्वागत किया। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां एवं भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या न्याय रैली के रूप में कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा करौली के लिये रवाना हुए। डॉ. पूनियां और सूर्या ने जयपुर एयरपोर्ट लॉबी में कर रहे शिष्टाचार मुलाकात और मंत्रणा की। इसके बाद दोनों सवाई मानसिंह अस्पताल के लिए रवाना हुए। जहां उन्होंने हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved