• img-fluid

    शूटिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी ने की खुदकुशी, सोनू सूद ने दी थी तीन लाख की गन

  • December 17, 2021

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्तर की शूटर (national level shooter) जिस कोनिका को अभिनेता सोनू सूद (actor sonu sood) ने 3 लाख की राइफल भेंट (rifle gift) की थी, बीती रात उस खिलाड़ी ने खुदकुशी (suicide) कर ली। कोनिका (konika) कल घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ी मिलीं। उनकी मौत से हर कोई सन्न रह गया। अभिनेता सोनू सूद से, उस समय कोनिका ने वादा किया था कि वह ओलंपिक में मेडल (medal in olympics) लाएंगी। कोनिका की मौत पर सोनू सूद ने कहा कि इससे मेरा दिल पूरी तरह टूट गया है। ईश्वर उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे।


    कोनिका बुधवार सुबह बंगाल के हावड़ा जिले के बल्ली (Balli in Howrah district of Bengal) में अपने छात्रावास के कमरे (dorm rooms) में मृत पाई गईं है। बल्ली के एक पुलिस अधिकारी (Police officer) ने बताया कि, कमरे से एक सुसाइड नोट (Suicide note) मिला है जिसमें कोनिका ने लिखा है कि, वह अपने माता-पिता के सपने को पूरा करने में विफल रही है। बताया जा रहा है कि कोनिका ने अपने रूममेट्स (roommates) के काम पर जाने के बाद यह बड़ा कदम उठाया।

    कोनिका झारखंड (Konika Jharkhand) की 10 मीटर एयर राइफल स्टेट चैंपियन (Air Rifle State Champion) थीं। पिछले एक साल से कोनिका पूर्व नेशनल प्लेयर जयदीप प्रमाकर (Jaideep Pramakar) के कोलकाता के उत्तर पाड़ा स्थित कैंप में ट्रेनिंग (training in camp) कर रही थीं। इस बीच वह गुजरात (Gujarat) में भी ट्रेनिंग के लिए गई थीं। बताया जा रहा है कि, इस दौरान उसेक साथ छेड़छाड़ (molest her) की गई थी। कोनिका के कोच (Konika’s coach), और पूर्व ओलंपियन (former olympian) और अर्जुन पुरस्कार विजेता जॉयदीप कर्माकर (Arjuna Awardee Joydeep Karmakar) ने कहा कि, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह आत्महत्या (suicide) करके मर सकती है। लयाक हमेशा खुश रहने वाली लड़की रही। मेरे संस्थान में लगभग 300 छात्र हैं। उनके दिमाग के अंदर क्या चल रहा है यह कहना मुश्किल है लेकिन लायक कभी डिप्रेशन (depression) मे नहीं थी। 

     

    Share:

    पेगासस मामले में बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, आयोग द्वारा की जा रही जांच पर लगाई रोक 

    Fri Dec 17 , 2021
    नई दिल्ली। पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी को तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने शुक्रवार को ममता सरकार को नोटिस जारी करते हुए पेगासस मामले में की जा रही जांच पर रोक लगा दी है। दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार ने पूर्व जज मदन बी लोकुर की अध्यक्षता में एक जांच आयोग गठित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved