• img-fluid

    राष्ट्रीय पेंशन योजना के खाते का आधार से सत्यापन जरूरी, 1 अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था

  • February 22, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए (pension fund regulator) ने बड़ा फैसला लेते हुए राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के खाते का आधार आधारित सत्यापन (Verification) अनिवार्य कर दिया है। अब दोहरे सत्यापन यानी टू-फैक्चर ऑथिंटिकेशन के बाद ही खाते से निकासी संभव हो सकेगा। नई व्यवस्था एक अप्रैल से लागू होगी।

    इस संबंध में नियामक ने हाल ही में सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक, सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (सीआरए) सिस्टम में लॉग-इन करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं। ऐसा एनपीएस सदस्यों और दूसरे पक्षों के हितों को ध्यान में रख किया गया है।


    अब सीआरए सिस्टम में लॉग-इन करने के लिए दो सत्यायन (टू-फैक्चर ऑथिंटिकेशन) का इस्तेमाल होगा। सीआरए सिस्टम एक वेब आधारित प्लेटफॉर्म है, जिसे एनपीएस से संबंधित कामों के लिए तैयार किया गया है।

    अभी यह है व्यवस्था
    वर्तमान में एनपीएस सदस्यों को खाते में लॉगइन करने के लिए उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड की जरूरत होती है। इनके माध्यम से ही खाते में बदलाव और निकासी संभव होती है। अभी केंद्र और राज्य सरकारों के नोडल अधिकारी सीआरए सिस्टम में लॉग-इन करने के लिए पासवर्ड आधारित व्यवस्था पर निर्भर हैं। इसे और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए इसे आधार आधारित सत्यापन से जोड़ा जाएगा।

    ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल
    पीएफआरडीए के मुताबिक, आधार आधारित लॉग-इन सत्यापन को एनपीएस सदस्य के उपयोगकर्ता आईडी से जोड़ा जाएगा। इसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भी दर्ज करने के बाद एनपीएस खाते में लॉगइन किया जा सकेगा।

    Share:

    एबी डिविलियर्स का बड़ा बयान, कहा- भारतीय टीम में अश्विन को जितना श्रेय मिलना चाहिए था उतना नहीं मिला

    Thu Feb 22 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज (South African batsman)एबी डिविलियर्स ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)की जमकर प्रशंसा (high praise)करते हुए बुधवार को कहा कि इस भारतीय ऑफ स्पिनर (Indian off spinner)को जितना श्रेय मिलना चाहिए था उतना नहीं मिला। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपना 500वां टेस्ट विकेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved