• img-fluid

    मध्यप्रदेश में 13 मई को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन

  • May 04, 2023


    सीहोर।
    मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) में 13 मई को आयोजित नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) में नगर पालिका, विद्युत विभाग, बैंक वसूली प्रकरणों, अधिनियम से संबंधित न्यायालय में लंबित और प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में समझौता के तहत छूट दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। न्यायालय में लंबित विद्युत अधिनियम के योग्य प्रकरणों में सिविल दायित्व में 20 प्रतिशत एवं नियमानुसार संपूर्ण ब्याज की छूट एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में भी सिविल दायित्व में 30 प्रतिशत एवं नियमानुसार संपूर्ण ब्याज की छूट रहेगी। छूट मात्र नेशनल लोक अदालत 13 मई में समझौता करने पर सिविल दायित्व, चोरी की मूल राशि 50 हजार रुपये तक के प्रकरणों में ही लागू रहेगी।

    नगर पालिका से संबंधित जलकर, सम्पत्ति कर के प्रकरणों में नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार छूट प्रदान की जाएगी। संपत्तिकर की राशि 50 हजार मक 100 प्रतिशत, 50 हजार से एक लाख तक 50 प्रतिशत ओर एक लाख से अधिक होन पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही बकाया जलकर एवं उपभोक्त्ता प्रभार में 10 हजार तक 100 प्रतिशत एवं 10 से 50 हजार तक 75 प्रतिशत और 50 हजार से अधि होने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।


    संपत्तिकर 1 अप्रैल 23 से 31 मई 2023 तक 6 प्रतिशत, 01 जून 23 से 30 जून 23 तक 5 प्रतिशत ओर 1 जुलाई 23 से 31 जुलाई 2023 तक 4 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। बैंक रिकवरी के प्रकरणों में भी बैंकों द्वारा नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी। इस वर्ष की द्वितीय लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण समझौता, सहमति के आधार पर कराया जाकर लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की जाती है। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर एवं तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा, भैरूंदा, बुदनी एवं इछावर से सम्पर्क किया जा सकता।

    Share:

    किसान सभा को संबोधित करने 10 मई को MP आएंगे प्रवीण तोगड़िया

    Thu May 4 , 2023
    छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) में 10 मई को प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia) के दौरे को लेकर हिंदू संगठनों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। चुनावी साल में प्रवीण तोगड़िया के दौरे को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इससे पहले भी वे लगभग तीन बार छिंदवाड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved