उज्जैन। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कल शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें बैंक, बिजली विभाग सहित विभिन्न पारिवारिक और अन्य मामलों की सुनवाई सुबह से शाम तक होगी। आयोजन को लेकर तैयारियाँ चल रही है और सभी विभागों को कहा गया है कि वे रिकवरी के केस जल्द से जल्द निपटाएँ। विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर कल सुबह 11 बजे से सभी न्यायालयों में लोक अदालतें आरंभ हो जाएंगी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के.वाणी ने बताया िक इस वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत में कल मुख्यालय एवं सभी तहसील न्यायालयों में विभिन्न मामलों का निपटारा किया जाएगा।
नेशनल लोक अदालत को लेकर कल उन्होंने जिले के सभी न्यायाधीशों की बैठक ली। बैठक में राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर उनमें प्रीसिटिंग की कार्रवाई प्रारंभ करने एवं लोक अदालत में शासन के द्वारा दी जा रही छूटों तथा लोक अदालत के फायदों के संबंध में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिए। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरविंद कुमार जैन द्वारा पक्षकारों से अपील की गई है कि वे अपने राजीनामा योग्य लंबित अथवा प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते के माध्यम से राजीनामा के आधार पर प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं। श्री जैन ने यह भी बताया कि उक्त लोक अदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरण जैसे दीवानी, आपराधिक, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, पारिवारिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण, विद्युत प्रकरण श्रम एवं रोजगार, मनी रिकवरी आदि राजीनामा योग्य प्रकरण तथा बैंक रिकवरी, बिजली एवं जल कर, संपत्तिकर संबंधित प्रीलिटिगेशन आदि प्रकरणों का निराकरण सुलह एवं समझौते के माध्यम से किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved