नई दिल्ली (New Delhi)। महाराष्ट्र (Maharashtra) ने सोमवार को 56वीं राष्ट्रीय खो खो चैम्पियनशिप (56th National Kho Kho Championship) के महिला और पुरुष दोनों वर्गों (Both men’s and women’s categories.) का खिताब जीत लिया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र और रेलवे के बीच शानदार फाइनल मुकाबला खेला गया।
इस रोमांचक मुकाबल में दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक 32-32 की बराबरी पर रहीं। जिसके बाद दोनों ही टीमों के बीच पुन: तीसरी पाली का मैच और खेला गया। रेलवे के पहले तीन खिलाड़ियों ने अच्छा डिफेंस करते हुए महाराष्ट्र के सामने 50 अंको के साथ गगनचुंभी स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में महाराष्ट्र ने जोरदार वापसी करते हुए रेलवे को संभलने का कोई मौका नही दिया। सांस रोक देने वाले इस मुकाबले में महाराष्ट्र ने अंतिम क्षण में 2 अंक अर्जित करते हुए मुकाबले को 52-50 से अपने नाम कर दिया। इस मैच में देश के उत्कृष्ट खो खो खिलाड़ियों ने अपने प्रभावशाली प्रर्दशन से दर्शकों का दिल जीत लिया।
महिला वर्ग में भी महाराष्ट्र और एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के बीच खेले गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा। महाराष्ट्र की टीम ने एयरपोर्ट आथोरिटी ऑफ इंडिया को 18-16 से पराजित किया। इस जीत में महाराष्ट्र की कप्तान संपदा मौर्या ने अहम भूमिका निभाई।
दिन के पहले सत्र में दोनों वर्गों के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग में महाराष्ट्र की टीम ने ओडिशा को 24-20 से हराया. जबकि एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने दिल्ली को 32-10 से पराजित किया। जबकि पुरूष वर्ग में महाराष्ट्र ने कोल्हापुर को 30-28 से हराया, जबकि रेलवे ने ओडिशा को 24-22 से पराजित किया।
महिला और पुरुष दोनों वर्गों में विजेता महाराष्ट्र तीन लाख और उपवितेता टीम को 2-2 लाख रुपये पुरुस्कार के रुप दिये गये।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में इंडिया टीवी के चेयरमैन और इडिटर इन चीफ रजत शर्मा के अलावा, खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल, सांसद शुधांशु त्रिवेदी, एशियन खो खो फेडरेशन के अध्यक्ष राजीव मेहता, आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित भल्ला, रिसेप्शन कमिटि के चेयरमैन सूर्य प्रकाश खत्री, आईओए के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा, खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुणाल और विमल इलाइची के मुकेश गर्ग ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved