• img-fluid

    नेशनल हॉकी चैंपियनशिपः मप्र अकादमी शानदार जीत के साथ फाइनल में

  • October 27, 2021

    आज राजा करण हॉकी अकादमी हरियाणा के साथ होगा फाइनल मुकाबला

    भोपाल। मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी के खिलाड़ियों का जोरदार प्रदर्शन मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले में भी जारी रहा। मप्र अकादमी ने राउंड ग्लास पंजाब पर 6-2 से आसान जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका मुकाबला राजा करण हॉकी अकादमी से होगा। बुधवार को इस चैंपियनशिप का फाइनल और तीसरे स्थान के लिए मुकाबला खेल जाएगा।

    हॉकी इंडिया तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी भोपाल में प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर बालक इंटर अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनशिप-2021का आयोजन मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम की नवनिर्मित टर्फ पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता में मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए।

    पहले सेमीफाइनल मुकाबले में राजा करण हॉकी अकादमी ने नामधारी इलेवन पर 5-3 से रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। पहले क्वार्टर फाइनल में राजा करण अकादमी के आज्ञपाल ने पहला गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर में राजा करण हॉकी अकादमी के महकदीप सिंह और लवप्रीत ने गोल कर अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया। तीसरे क्वार्टर में नामधारी इलेवन ने जोरदार वापसी की। इस क्वार्टर में कुल चार गोल हुए इसमें पहला गोल राजा करण अकादमी के लवप्रीत ने दागा, इसके बाद तीन गोल नामधारी इलेवन के मोखराम ने दो व कप्तान राजिंदर सिंह ने एक गोल दागा। चौथे व अंतिम क्वार्टर में जोरदार हॉकी देखने को मिली दोनों टीमों के गोलकीपर ने शानदार खेल दिखाया। इस क्वार्टर में एकमात्र गोल लवप्रीत संह ने दागा और अपनी टीम का 5-3 से शानदार जीत दिलाई।

    वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी और राउंड ग्लास पंजाब के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मप्र के खिलाड़ियों ने अपनी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन किया। पहले क्वार्टर में राउंड ग्लास पंजाब के आकशदीप सिंह ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर में मप्र अकादमी ने जोरदार वापसी कर दो गोल दागे और 2-1 बढ़त बना ली। मप्र अकादमी के लिए हिमांशु सानिक और हैदर अली ने शानदार मैदान गोल किए।

    तीसरे क्वार्टर में भी मप्र अकादमी का पलड़ा भारी रहा। इसमें मप्र के लिए रजत ने बेहतरीन मैदानी गोल किया। इसके साथ मप्र ने 3-1 से बढ़त कायम की। चौथे क्वार्टर में मप्र अकादमी के खिलाड़ियों ने अपनी पूरी शक्ति झोंक दी। मप्र अकादमी ने इसमें तीन और राउंड ग्लास पंजाब के खिलाड़ियों ने एक गोल दागा। मप्र अकादमी के श्रेयस धोपे, हैदर अली व रजत ने शानदार मैदानी गोल किए। वहीं राउंड ग्लास पंजाब के जश्नप्रीत सिंह ने एक मैदानी गोल किया। इस तरह मप्र अकादमी ने पहले क्वार्टर में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले तीन क्वार्टर में जोरदार खेल दिखाया और फाइनल का स्थान पक्का किया।

    खेल मंत्री ने मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
    प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सोमवार को मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी और राउण्डग्लास पंजाब अकादमी के मध्य खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान मैदान पर उपस्थित रही और उन्होंने मंच से ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

    उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी की टीम ने हाल ही में अकादमी सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीती थी। राउण्डग्लास पंजाब अकादमी के खिलाड़ियों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मप्र हॉकी अकादमी के खिलाड़ियों के तेज-तर्रार और निडर खेल के कारण उन्होंने घुटने टेक दिए। खेल मंत्री ने मैच समाप्ति के उपरांत दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनको अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। इस पूरी प्रतियोगिता में निर्णायकों की भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका थी। खेल मंत्री ने सभी निर्णायकों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने फाइनल की दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।

    फाइनल में उपस्थित रहेंगी खेल मंत्री और पद्मश्री पुलेला गोपीचंद
    हॉकी इंडिया जूनियर इंटर हॉकी अकादमी नेशनल चैंपियनशिप के फाइनल में खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और मप्र राज्य बैडमिंटन अकादमी के मुख्य कोच एवं सलाहकार पुलैला गोपीचंद मौजूद रहेंगे। फाइनल मुकाबला बुधवार, 27 अक्टूबर को दोपहर 3.00 बजे से मप्र हॉकी अकादमी और राजा करण हॉकी अकादमी के बीच खेला जाएगा। वहीं, तीसरे स्थान के लिए मुकाबला प्रातः 8000 बजे से राउंड ग्लास पंजाब विरुद्ध नामधारी इलेवन होगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Canara Bank का मुनाफा दूसरी तिमाही में ही दोगुना बढ़ा

    Wed Oct 27 , 2021
    नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) (Second Quarter of FY 2021-22 (July-September)) में सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का शुद्ध लाभ (Canara Bank net profit) बढ़कर एक हजार,332.61 करोड़ रुपये हो गया। बैंक को अप्रैल से जून की समान अवधि में 444.41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस तरह पिछली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved