इन्दौर। इंदौर शहर को गुजरात, महाराष्ट्र, से जोडऩे वाली प्रमुख सडक़े 2 सप्ताह में गड्ढा मुक्त करने के निर्देश जारी कर दिए गए अगर टोल कंपनी कोताही बरती हैं और लेटलतीफी करती हैं तो फिर इन्हें पेनल्टी के लिए तैयार रहना होगा। इंदौर को गुजरात जुडऩे वाली इंदौर पिटोल नेशनल हाईवे, इंदौर देवास, इंदौर को महाराष्ट्र से जोडऩे वाली इंदौर धनगांव, ब्यावरा, देवास, इंदौर खलघाट आदि नेशनल हाईवे सडक़े अब जल्द ही गड्ढों से मुक्त होंगी। लगातार और औसत से ज्यादा बारिश के कारण सडक़ों की हालत खस्ता हो गई है।
यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दो पहिया वाहन चालकों के साथ छोटी कारों का बैलेंस गड्ढों के कारण बिगड़ जाता है और दुर्घटनाए हो रही है। लोगों की शिकायतें और परेशानियों को देखते हुए एनएचएआई इंदौर कार्यालय की ओर से सभी प्रमुख सडक़ों का मौका मुआयना किया गया, इसके बाद सभी टोल एजेंसियों को निर्देश जारी करेगा कि जल्द ही सडक़ों के पेच रिपेयर किए जाएं, जिससे लोगों को मार्ग में दिक्कत ना हो। अगर टोल कंपनी पेच रिपेयर मे अनदेखी या लेटलतीफी करती है तो इसके लिए पेनल्टी भी लगाई जाएगी यानी 1 नवंबर से पहले जो मार्ग सरपट नहीं होंगे उस टोल कंपनी पर पेनल्टी लगना तय है।
दशहरे तक होना थे गड्ढा मुक्त, बारिश बनी बाधा
इस बार जून से लेकर अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर चला इस कारण दशहरे तक नेशनल हाईवे की सडक़ों में रफ्तार के साथ पेचवर्क नहीं हुआ। अब बारिश का दौर थम चूका है इसलिए 2 सप्ताह मैं नेशनल हाईवे की सडक़ें गड्ढा मुक्त करने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। अमूमन मालवा निमाड में दशहरे कि पहले ही बारिश का दौर खत्म हो जाता है इसलिए बारिश के बाद दशहरे तक का समय पैच वर्क रहता है लेकिन इस बार बारिश लंबी चलने से अब तक सडक़ों पर गड्ढे दिख रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved