img-fluid

National Herald case : ईडी के सामने आज पेश नहीं हो पाएंगे राहुल गांधी, विदेश यात्रा से 5 जून को लौंटेगे भारत

June 02, 2022

नई दिल्‍ली । नेशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) आज ईडी (Ed) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हो सकेंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल अभी विदेश यात्रा पर हैं और वे संभवत: 5 जून को स्वदेश लौटेंगे। ईडी को राहुल गांधी के दिल्ली में नहीं होने की सूचना दे दी गई है।

सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी देश से 19 मई को रवाना हुए थे। वे 20 से 23 मई के बीच लंदन में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। उसके बाद से वे भारत नहीं लौटे हैं। राहुल गांधी के 5 जून तक स्वदेश लौटने की उम्मीद है। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए वह नई तारीख मांगेंगे। बता दें, ईडी ने इस बहुचर्चित मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 8 जून को और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 2 जून को पूछताछ के लिए पेश होने का समन भेजा था।


ईडी के नोटिस से नहीं टूटेगा सोनिया-राहुल का हौसला : कांग्रेस
ईडी के समन पर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा कि, ‘जब कांग्रेस अंग्रेजों व उनके अत्याचार से नहीं डरी तो ईडी के नोटिस कैसे सोनिया गांधी जी व राहुल गांधी जी तथा पार्टी का हौसला तोड़ सकते हैं? हम जीतेंगे, झुकेंगे नहीं। हम नहीं डरेंगे।’

राजनीति से प्रेरित मामला : अभिषेक मनु सिंघवी
उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बुधवार को मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि दोनों नेता ईडी के सामने पेश होंगे। हम उनका सामना करेंगे। हम इस तरह की रणनीति से डरे हुए या भयभीत नहीं हैं। यह राजनीति से प्रेरित मामला है और इसमें किसी जांच की जरूरत नहीं है। सुरजेवाला और सिंघवी ने पुष्टि की कि जब भी ईडी चाहेगा गांधी परिवार जांच में शामिल होगा।

धन का हस्तांतरण नहीं हुआ तो फिर मनी लॉन्ड्रिंग कहां ?
सिंघवी के अनुसार नेशनल हेराल्ड अखबार एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) द्वारा प्रकाशित किया जाता है, जिस पर कर्ज हो गया था। इसके बाद कांग्रेस ने कई दशकों में उसमें 90 करोड़ रुपये का निवेश किया। एजेएल ने वही किया जो भारत या विदेश में हर कंपनी करती है। कंपनी ने अपने कर्ज को इक्विटी यानी हिस्सेदारी में बदल दिया। इसके बाद 90 करोड़ रुपये की इक्विटी एक नई कंपनी यंग इंडिया को सौंपी गई। सिंघवी ने कहा कि यंग इंडिया में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं के शेयर थे। यंग इंडिया को गैर-लाभकारी कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड किया गया। इस लेनदेन के माध्यम से एजेएल कर्ज मुक्त कंपनी बन गई। एक भी संपत्ति और धन का हस्तांतरण नहीं हुआ तो फिर मनी लॉन्ड्रिंग कहां है? पैसा कहां है? कोई पैसा स्थानांतरित नहीं किया गया था फिर भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया।

राज्यसभा चुनाव पर विमर्श, राहुल शरीक हुए
इस बीच, कांग्रेस ने आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर मंथन किया। एक पार्टी नेता ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि इसमें राहुल गांधी भी वर्चुअली शामिल हुए।

Share:

सिद्धू मूसेवाला हत्या मामला: तिहाड़ जेल से चल रहा खालिस्तानी खेल!

Thu Jun 2 , 2022
नई दिल्‍ली। पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Musewala murder) ने एक बार फिर राज्य में सुरक्षा का मुद्दा छेड़ दिया है। हैरानी की बात है कि जेल में बंद होते हुए भी गैंगस्टर अपना गैंग (Sidhu Musewala murder) चलाते रहते हैं। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का तिहाड़ कनेक्शन पता चल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved