• img-fluid

    National Film Award: ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर और मनोज बाजपेयी को स्पेशल मेंशन नेशनल अवॉर्ड

  • August 17, 2024

    मुंबई। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने शुक्रवार को 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स अनाउंस कर दिए हैं. देश के सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा अवॉर्ड्स (National Film Award) कहे जाने वाले, नेशनल अवॉर्ड किसी भी फिल्ममेकर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होते हैं. इस बार ये अवॉर्ड उन फिल्मों के लिए दिए गए हैं जिन्हें फिल्म सेंसर बोर्ड ने 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच सेंसर सर्टिफिकेट दिया है.

    कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से आई, डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने 2022 में माइथोलॉजी बेस्ड कहानी से सिनेमा फैन्स का दिल जीत लिया था. फिल्म देखने के बाद से ही लोग इसे नेशनल अवॉर्ड्स के लिए फेवरेट बता रहे थे.

    इसके साथ ही मलयालम सिनेमा के लेजेंड एक्टर्स में गिने जाने वाले एक्टर मामूटी को भी उनकी दो बेहतरीन फिल्मों के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ कैटेगरी में मजबूत दावेदार माना जा रहा था. पेश है इस बार फीचर फिल्मों में इस बार के नेशनल अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट:

    बेस्ट फीचर फिल्म: आट्टम (मलयालम) बेस्ट डेब्यू फिल्म बाय डायरेक्टर: प्रमोद कुमार (फौजा, हरियाणवी फिल्म) बेस्ट पॉपुलर फिल्म- कांतारा बेस्ट फीचर फिल्म (राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरण मूल्यों को प्रमोट करने वाली): कच्छ एक्सप्रेस बेस्ट फिल्म (AVGC- एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक): ब्रह्मास्त्र बेस्ट डायरेक्शन: सूरज बड़जात्या (ऊंचाई) बेस्ट एक्टर (लीड रोल): ऋषभ शेट्टी (कांतारा) बेस्ट एक्ट्रेस (लीड रोल): नित्या मेनन (तिरुचित्राम्बलम); बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल): पवन राज मल्होत्रा (फौजा, हरियाणवी फिल्म) बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल): नीना गुप्ता (ऊंचाई) बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट: श्रीपत (मल्लिकापुरम, मलयालम फिल्म)


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Star studios (@starstudios)


    बेस्ट सिंगर (मेल): अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र) बेस्ट सिंगर (फीमेल): बॉम्बे जयश्री, साउदी वेलक्का सीसी. 225/2009 (मलयालम फिल्म) बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: रवि वर्मन (पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1) बेस्ट स्क्रीनप्ले (ऑरिजिनल): आनंद एकार्शी, आट्टम (मलयालम) बेस्ट स्क्रीनप्ले (डायलॉग): अर्पिता मुखर्जी और राहुल वी चितेला (गुलमोहर) बेस्ट साउंड डिजाईन: आनंद कृष्णमूर्ति (पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1) बेस्ट एडिटिंग: महेश भुवानंद, आट्टम (मलयालम) बेस्ट प्रोडक्शन डिजाईन: अपराजितो (बंगाली फिल्म) बेस्ट कॉस्टयूम डिजाईन: निक्की जोशी, कच्छ एक्सप्रेस (गुजराती फिल्म)

    बेस्ट मेकअप: सोमनाथ कुंडू, अपराजितो (बंगाली फिल्म) बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत): प्रीतम (ब्रह्मास्त्र) बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर): ए. आर. रहमान (पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1) बेस्ट लिरिक्स: नौशाद सदर खान (फौजा, हरियाणवी फिल्म) बेस्ट कोरियोग्राफी: जानी मास्टर और सतीश कृष्णन (तिरुचित्राम्बलम) बेस्ट एक्शन डायरेक्शन: अनबरिव (के. जी. एफ. चैप्टर 2) स्पेशल मेंशन: मनोज बाजपेयी को ‘गुलमोहर’ के लिए, म्यूजिक डायरेक्टर संजय सलिल फिल्म ‘kadhikan’

    बेस्ट फीचर फिल्म (हिंदी): गुलमोहर बेस्ट फीचर फिल्म (तेलुगू): कार्तिकेय 2 बेस्ट फीचर फिल्म (तमिल): पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1 बेस्ट फीचर फिल्म (टीवा): सिकाइसल (Sikaisal) बेस्ट फीचर फिल्म (मलयालम): साउदी वेलक्का सीसी. 225/2009 बेस्ट फीचर फिल्म (कन्नड़): के. जी. एफ. चैप्टर 2 बेस्ट फीचर फिल्म (मराठी): वाल्वी बेस्ट फीचर फिल्म (पंजाबी): बागी दी धी बेस्ट फीचर फिल्म (उड़िया): दमन बेस्ट फीचर फिल्म (बंगाली): काबेरी अंतर्धान बेस्ट फीचर फिल्म (असमिया): एमुथि पुथी.

    Share:

    UP में उपचुनाव को लेकर संजय निषाद ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान

    Sat Aug 17 , 2024
    लखनऊ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले उपचुनाव (By-elections) में निषाद पार्टी (Nishad Party) दो सीटों पर अपने प्रत्याशी (Candidate) अपने चुनाव चिन्ह के साथ उतारेगी. ये दो विधानसभा सीटें हैं- कटेहारी और मंझवा. इसकी घोषणा निर्बल इंडियन शोषित हमारा आमदल (निषाद) पार्टी ने निषाद पार्टी के 9वें स्थापना दिवस पर की है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved