• img-fluid

    National Equestrian Competition: फराज व राजू सिंह ने मप्र को दिलाए दो स्वर्ण और एक रजत पदक

  • March 23, 2021

    भोपाल। मध्य प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं (National Competition) में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर लगातार पदक जीतकर मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। हाल ही में बैंगलुरू के अग्रम राइडिंग क्लब में सम्पन्न राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता (National Equestrian Competition) में मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी फराज खान और राजू सिंह भदौरिया (Faraj Khan and Raju Singh Bhadoria) ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक मध्य प्रदेश को दिलाए। खेल मंत्री ने दोनों खिलाडिय़ों के प्रदर्शन की सराहना की है।

    खेल विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी महेन्द्र व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में फराज खान ने हर्लीकेन अश्व पर प्रतिभा प्रदर्शन करते हुए कॉनकार्ड क्रॉस कन्ट्री नेशनल (सीसीएन) वन स्टार सीनियर व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता के प्री नोवाइस टीम इवेन्ट में फराज खान ने अजान अश्व और राजू सिंह ने प्रताप अश्व पर प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। वहीं, प्रतियोगिता में राजूसिंह ने प्री नोवाइस क्रॉस कन्ट्री व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रताप अश्व पर प्रदर्शन कर रजत पदक अर्जित किया। फराज खान, राजू सिंह भदौरिया और उमर अली ने घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में भागीदारी की।

    प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाडिय़ों द्वारा राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए फराज खान और राजू सिंह भदौरिया को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में हमारे खिलाड़ी लगातार पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने अकादमी के खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर घुड़सवारी अकादमी के प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ को भी बधाई दी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    एटलेटिको मैड्रिड के star footballer Luis Suarez ने पूरे किए अपने करियर के 500 गोल

    Tue Mar 23 , 2021
    मैड्रिड। स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा (La Liga) में एटलेटिको मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर लुइस सुआरेज़ (Atletico Madrid star footballer Luis Suarez) ने अल्वेस के खिलाफ अपने करियर का 500वां गोल किया। एटलेटिको मैड्रिड ने यह मुकाबला 1-0 से जीता। 34 वर्षीय सुआरेज़ ने तीन मई 2005 को केवल 16 वर्ष की उम्र में क्लब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved