भोपाल। राजधानी में आज राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (नीट) हो रही है। कोरोना के कारण परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों का टेम्परेचर चेक किया गया। उन्हें मास्क तथा दस्ताने दिए गए। इससे पहले परीक्षा केंद्र को पूरी तरह सेनेटाईज किया गया। संक्रमण से बचाव के लिए एक परीक्षा केंद्र पर केवल 300 परीक्षार्थी ही पेपर दे रहे हैं।
राजधानी में करीब 10 हजार छात्र शामिल होंगे। पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। नियमानुसार छात्र समय से दो घंटे पहले दोपहर 12 बजे सेंटर पर पहुंच गए। हालांकि उन्हें सिर्फ पेपर देने के समय ही सेंटर में प्रवेश दिया गया। कैंपस के बाहर किसी तरह की व्यवस्था नहीं होने से परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि किसी को भी सेंटर के परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
करीब 2 हजार छात्र बाहर के
राजधानी में जो 10 हजार छात्र परीक्षा दे रहे हैं उनमें करीब 8 हजार भोपाल और करीब 2 हजार छात्र दूसरे जिलों के परीक्षार्थी हैं। 26 परीक्षा केंद्रों पर से परीक्षार्थी पेपर दे रहे हैं। प्रशासन ने विद्यार्थियों को सुबह 11.40 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचाने का लक्ष्य रखा था। भोपाल में परीक्षा देने के लिए भोपाल के बाहर के जिलों राजगढ़, गुना, अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, दमोह, टीकमगढ़, रायसेन, छतरपुर, विदिशा, होशंगाबाद, हरदा, बालाघाट, सीहोर, शाजापुर, आगर, मालवा और इंदौर लगभग 2000 विद्यार्थी आए हैं। उन्हें भोपाल आने में असुविधा न हो, इसलिए नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की गई है। इसके विद्यार्थियों के आने पर भोपाल में पांच स्थानों नादरा बस स्टैंड, आईएसबीटी, हबीबगंज रेलवे स्टेशन, भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन और हलालपुरा बस स्टैंड पर उन्हें एकत्र किया गया। वहां से बसों द्वारा परीक्षा सेंटर ले जाया गया। विद्यार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था इन पांचों स्थानों में की गई है। भोपाल के विद्यार्थियों के लिए 10 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां से उन्हें एग्जाम सेंटर ले जाने के लिए बस मिली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved