img-fluid

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बडगाम विधानसभा सीट से भी दाखिल किया नामांकन पत्र

September 06, 2024


श्रीनगर । नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (National Conference Vice President Umar Abdullah) ने गुरुवार को बडगाम विधानसभा सीट से (From Budgam Assembly Seat) भी नामांकन पत्र दाखिल किया (Also filed Nomination Papers) ।


बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने गांदरबल निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि उमर अब्दुल्ला दो निर्वाचन क्षेत्रों से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले एकमात्र पार्टी उम्मीदवार होंगे । पर्चा दाखिल करने के लिए बडगाम जाने के क्रम में उमर के साथ लोकसभा सदस्य सैयद रूहुल्लाह मेहदी, एनसी नेता आगा महमूद, पार्टी कोषाध्यक्ष शम्मी ओबेरॉय और एनसी प्रांतीय सचिव शौकत मीर भी थे।

उमर के नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए लोकसभा सदस्य सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने कहा कि उमर का बड़गाम से चुनाव लड़ना एक स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि बारामुला निर्वाचन क्षेत्र में उमर के खिलाफ इंजीनियर राशिद द्वारा जीते गए लोकसभा चुनावों के दौरान, बडगाम विधानसभा क्षेत्र ने एनसी उम्मीदवार को बढ़त दिलाई थी। गांदरबल और बडगाम दोनों ही सीटों पर 25 सितंबर को तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में मतदान होना है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी गठबंधन में लड़ रही हैं। सीट बंटवारे के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस 52 सीटों पर और कांग्रेस 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस दोनों ने दो-दो सीटें छोड़ी हैं, जिसमें एक घाटी में माकपा के लिए और दूसरी जम्मू संभाग में पैंथर्स पार्टी के लिए है।

दोनों गठबंधन सहयोगी जम्मू संभाग में बनिहाल, नगरोटा, डोडा और भद्रवाह तथा घाटी में सोपोर की पांच सीटों पर किसी समझौते पर नहीं पहुंच सके। दोनों पार्टियां इन पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगी। परिसीमन के बाद, जम्मू-कश्मीर में 90 सीटें हैं, जिनमें से 47 कश्मीर में और 43 जम्मू संभाग में हैं। इनमें से नौ एसटी सीटें और सात एससी के लिए आरक्षित हैं।

Share:

UP के हाथरस में बड़ा हादसा, बस और लोडिंग वाहन की टक्कर से 12 लोगों की मौत

Fri Sep 6 , 2024
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras in Uttar Pradesh) में एक बस और लोडिंग वाहन (Bus and loading vehicle) के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में अभी तक 12 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved