• img-fluid

    नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर को खून की नदी में धकेला, जो आज भी बह रही- महबूबा मुफ्ती

  • September 09, 2024

    जम्मू: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है और अगले हफ्ते यहां पर पहले चरण की वोटिंग होनी है. चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन कर लिया है. राज्य की प्रमुख पार्टी पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की नेता महबूबा मुफ्ती ने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन सिद्धांतों पर आधारित नहीं है. ये लोग सरकार बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.

    अनंतनाग में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “जब मैं भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में थी, तो मैंने पीडीपी और जम्मू-कश्मीर के लोगों के एजेंडे को आगे बढ़ाया, लेकिन जब एनसी बीजेपी के साथ गठबंधन में थी, तो उन्होंने अपना एजेंडा आगे बढ़ाया.”


    गठबंधन पर निशाना साधते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है, एनसी और कांग्रेस गठबंधन सिद्धांतों पर आधारित नहीं है, अगर यह सिद्धांतों पर आधारित होता, तो 1987 के विधानसभा चुनाव के दौरान… उन्होंने जम्मू-कश्मीर को खून की नदी में नहीं धकेला होता. साल 1987 से जम्मू-कश्मीर में खून की वह नदी आज भी बह रही है, इसके पीछे की वजह एनसी की ये हरकतें हैं… वे सरकार बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.”

    पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने कहा, “नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हर जगह से कांग्रेस के खिलाफ अपने आजाद उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा है, ठीक उसी तरह जैसे उन्होंने लद्दाख में किया था. बाद में वह उम्मीदवार नेशनल कॉन्फ्रेंस में चला गया है.”

    Share:

    चीन ने 3 दशक बाद बच्चों को गोद लेने पर लगाई रोक, जानिए क्या है वजह?

    Mon Sep 9 , 2024
    डेस्क: चीन ने 3 दशक बाद चीनी बच्चों को विदेशों में गोद लेने पर रोक लगा दी है. करीब 32 साल पहले 1992 में चीन ने पहली बार चीनी बच्चों विदेशी नागरिकों को गोद देने की प्रक्रिया शुरू की थी. तब से अब तक करीब 1 लाख 60 हज़ार चीनी बच्चे दुनियाभर में गोद लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved