नई दिल्ली । नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष (National Conference President) फारुख़ अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कांग्रेस के घोषणापत्र (Manifesto of Congress) को सराहा (Praised) । नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणापत्र की तारीफ करते हुए कहा बहुत अच्छा घोषणापत्र है, मुबारक हो।
नई दिल्ली में कांग्रेस ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में यह घोषणापत्र जारी किया गया। इस मेनिफेस्टो में पांच न्याय और 25 गारंटी का वादा किया गया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय को शामिल किया है।
दूरदर्शन पर फिल्म ‘केरल स्टोरी’ के प्रसारण पर नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने कहा, “वह फिल्म झूठ थी। इसने देश में तनाव पैदा करने और हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved