इंदौर (Indore)। स्वच्छता में देश में नंबर वन इंदौर (Indore) समाजों के बड़े आयोजनों के लिए भी पहली पसंद बन गया है। चांद्रसेनीय कायस्थ प्रभु समाज (CKP) का राष्ट्रीय सम्मेलन 103 साल बाद इंदौर में होने जा रहा है। जिसमें 34 शहरों से समाज के सैकड़ों परिवार शामिल होंगे। दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन रैली निकाली जाएगी, जबकि दूसरे दिन अलग- अलग सत्रों में चर्चा होगी। शाम को कायस्थ मिलाप भी रखा गया है। जिसमें कायस्थ समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
शाम पांच बजे कायस्थ मिलाप कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय और पूर्व सांसद आरके सिन्हा शामिल होंगे। इसके अलावा कायस्थ बिजनेस कानक्लेव का आयोजन भी होगा। गुप्ते ने बताया कि समाज का सम्मेलन हर तीन साल में होता है।
इंदौर में वर्ष 1920 में यह सम्मेलन आयोजित किया गया था। 103 साल बाद फिर सम्मेलन के लिए इंदौर को चुना गया है। तीन साल पहले नागपुर में यह सम्मेलन आयोजित किया गया था। सम्मेलन में महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, आसाम,तेलंगान, आंध्र प्रदेश, बंगाल के 34 शहरों से लोग आ रहे है।
शुक्रवार को निकलेगी यात्रा
सीकेपी समाज की यात्रा शुक्रवार शाम पांच बजे कृष्णपुरा छत्री से राजवाड़ा चौक तक निकाली जाएगी। जिसमें समाज के लोग पंरपरागत परिधानों में शामिल होंगे। समाज के महापुरुषों के तस्वीरें भी यात्रा में रखी जाएगी। अहिल्या प्रतिमा पर समाज के प्रतिनिधि माल्यार्पण करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved