img-fluid

महिला सशक्तिकरण एवं उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है राष्ट्रीय महिला आयोग

November 24, 2024


बीकानेर । राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) महिला सशक्तिकरण एवं उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए (To Women Empowerment and Protection of their Rights) प्रतिबद्ध है (Is Committed) ।


महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके विषयों को जमीनी स्तर पर संबोधित करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए, आयोग ‘राष्ट्रीय महिला आयोग- आपके द्वार’ के तहत जन सुनवाई की जाएगी। इस जनसुनवाई का उद्देश्य महिलाओं से संबंधित लंबित मामलों का समाधान करना तथा यथासंभव सभी समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करना है।

यह जन सुनवाई 26 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से बीकानेर के जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर, आयोग की सदस्यगण ममता कुमारी व डॉ. अर्चना मजुमदार तथा आयोग की सदस्य सचिव मीनाक्षी नेगी उपस्थित रहेंगी। राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित इस जन सुनवाई में जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। जिससे महिलाओं से संबंधित मुद्दों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

राष्ट्रीय महिला आयोग बीकानेर और आसपास के सभी शहरों जैसे हनुमानगढ़, अनूपगढ़ और श्रीगंगानगर आदि की महिलाओं से यह आग्रह करता है कि यदि वे किसी भी प्रकार की समस्या से पीड़ित हैं, तो इस जन सुनवाई में भाग लेकर अपनी समस्या आयोग तक पहुंचाएं। आयोग आपकी प्रत्येक समस्या के समाधान को खोजने के लिए प्रयासरत रहेगा। सुनवाई मे भाग लेने से संबन्धित किसी भी जानकारी हेतु रितेश नंगिया (मो. 9810408073) से संपर्क किया जा सकता है।

Share:

आरसीडीएफ़ ने हासिल किए दो प्रमुख राष्ट्रीय पुरस्कार

Sun Nov 24 , 2024
जयपुर । राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फ़ेडरेशन (RCDF) ने दो प्रमुख राष्ट्रीय पुरस्कार (Two major National Awards) हासिल किए (Achieved) । आरसीडीएफ़ से संबद्ध भीलवाड़ा और हनुमानगढ़ दुग्ध संघों को विभिन्न श्रेणियों में यह सम्मान मिला है। आरसीडीएफ़ की प्रबंध निदेशक श्रुति भारद्वाज ने जानकारी दी कि भीलवाड़ा की प्रतापपुरा दुग्ध समिति को प्रतिष्ठित गोपाल रत्न […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved