• img-fluid

    National Cancer Awareness Day : क्यों और कब मनाया जाता है ‘नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे’ ?

  • November 03, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारत में हर साल 7 नवंबर को ‘नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे 2023’ (National Cancer Awareness Day 2023) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कैंसर (Cancer ) के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है. कैंसर एक ऐसी जानलेवा और गंभीर बीमारी है जिससे सबसे ज्यादा लोगों की मृत्यु होती है. विश्व में इस बीमारी की चपेट में सबसे अधिक मरीज़ हैं. देखा जाए तो पूरे विश्व में यह बीमारी फैल चुकी है. इस बीमारी को डिटेक्ट करने, इसकी रोकथाम करने और जागरूकता फैलाने हेतु हर वर्ष राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कैंसर दिवस (National Cancer Awareness Day) मनाया जाता है.



    कब मनाया जाता है ‘नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे और है क्या उद्देश्य?
    भारत में हर साल 7 नवंबर को ‘नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे 2023’ (National Cancer Awareness Day 2023) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है

    साथ ही लोगों में कैंसर के लक्षणों को पहचान पाने के लिए प्रयास करना, उनमें जागरूकता बढ़ाना, लोगों को शिक्षित करना, साथ ही सरकारों और गेर-सरकारी संघठनों को दुनिया भर में इस बिमारी के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार करना है.

    इतना ही नहीं इस दिवस को मनाने का लक्ष्य यह हैं कि हम कैंसर के संबंध में फैली गलत धारणाओं को कम कर सकें और इससे संबंधित सही जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकें.

    कैंसर पीड़ित मरीजों को मोटीवेट करने के लिए एक बहुत अच्छा प्रयास था – नो हेयर सेल्फी (No Hair Selfie). यह अभियान युद्ध स्तर पर चलाया गया था, जिसमें लोगों ने अपने बाल कटवाए और सोशल मिडिया पर इसे शेयर किया, ताकि कैंसर पीड़ित लोग जो इलाज के दौरान साइड इफ़ेक्ट के कारण बाल गंवा देते हैं वे अपने आपको दूसरों से अलग न समझें और उनका मनोबल भी बढ़े.

    विश्व कैंसर दिवस को कैसे मनाया जाता है?
    कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की रोकथाम के लिए सरकारी और गेर-सरकारी संघठन विश्व भर में हर स्तर पर विभिन्न कैंप, लेक्चर और सेमीनार का अरेंजमेंट करती हैं. यहां तक की सामान्य जनता पर भी फोकस किया जाता है, उन्हें इस बीमारी से अवगत कराया जाता है, इस बीमारी के लक्षणों के बारे में बताया जाता है।

    हमारे देश में भी कैंसर से लोगों को बचाने के लिए बहुत से अभियान चलाये जा रहे हैं और भारत में 7 नवंबर को राष्ट्रीय स्तर पर कैंसर अवेयरनेस डे मनाया जाता है.

    आखिर कैंसर क्या है?
    जब शरीर की कोशिकाओं के समूह अनियंत्रित तरीके से बढने लगते है तो ये कैंसर का रूप धारण कर लेते हैं. यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है. कैंसर 100 से अधिक तरीके का होता है.

    कैंसर होने के कारण
    जैसा की हम जानते हैं कि कैंसर कई प्रकार के‍ होते हैं. उनके होने के कारण भी अलग-अलग होते हैं. यदि आप किसी गंभीर बीमारी के लिए दवा ले रहे हैं तो इन दवाओं के साइड इफेक्ट्स (Side Effects) के कारण भी आपको कैंसर हो सकता है लेकिन कुछ कारण ऐसे भी हैं जिनकी वजह से आपको कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है जैसे –
    – धूम्रपान करना
    – अधिक वजन होना
    – पौष्टिक आहार ना लेना
    – तंबाकू चबाना
    – व्यायाम ना करना… इत्यादि

    कैंसर के लक्षण
    – लंबे समय तक गले में खराश होना
    – लगातार खांसी आना
    – आहार निगलने में दिक्कत होना
    – शरीर में किसी भी तरह की गांठ का अनियंत्रित बढना
    – कहीं से भी पानी या रक्त बहाव होना
    – तिल का बढ़ना और रंग बदलना
    – त्वचा में मस्सों का अधिक होना
    – किसी भी घाव का लंबे समय तक ठीक न होना
    – भूख कम लगना
    – वजन कम होना
    – थकान और आलस्य का बने रहना….इत्यादि
    तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि जागरूकता ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचने का सबसे बड़ा बचाव है और साथ ही कैंसर से बचने के लिए अपनी जीवनशैली को नियंत्रित करना और खानपान का विशेष ध्यान रखना भी आवश्यक है.

    Share:

    National Cancer Awareness Day : जानिए कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं?

    Fri Nov 3 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारत में हर साल 7 नवंबर को ‘नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे 2023’ (National Cancer Awareness Day 2023) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है. ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर सबसे अधिक फैलने वाले कैंसर में से एक हैं. कैंसर (National Cancer) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved